कैथल : हरियाणा (Haryana) में इन दिनों किसान डीएपी खाद (DAP Fertilizer) को लेकर परेशान है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस (Congress) नेता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने हरियाणा में डीएपी खाद की कमी के लिए खट्टर सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई है. यहां एक कार्यक्रम के दौरान सुरजेवाला ने कहा की प्रदेश में डीएपी की भारी कमी है और किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.उन्होंने कहा कि आज फिर किसानों को खाद थाने में मिल रही है भाजपा (BJP) सरकार ने यह पहली बार नहीं किया है. कांग्रेस के 10 साल के शासन में इस तरह की किसी को भी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि खाद जरूरत से ज्यादा उपलब्ध थी.
उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में खाद की कालाबाजारी भाजपा व जननायक जनता पार्टी (J.J.P) की नाक के नीचे उनकी प्रत्यक्ष या परोक्ष सहमति से हो रही है. सुरेजवाला ने कहा कि हमारे किसान और मजदूर भाई पिछले कई दिनों से खाद के लिए लाइनों में खड़े हैं और हरियाणा के सीएम जो सत्ता के नशे में चूर हैं. उनको किसान मजदूर की पीड़ा नजर नहीं आती क्या सरकार को इस बात का पता नहीं है कि अगर किसानों ने अनाज पैदा करना बंद कर दिया तो ना यह प्रदेश चलेगा और ना ही है देश चल पाएगा.
उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए हुए कहा कि आज प्रदेश के ढाई करोड लोग थानों में खाद लेने के लिए खड़े हैं या तो सरकार खाद को उपलब्ध करवाएं और किसानों की बर्बाद फसल का ₹30000 प्रति एकड़ मुआवजा दें और हजारों एकड़ फसल में जो पानी खड़ा है उसकी निकासी करवाएं अगर यह सब नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ दीजिए. उन्होंने कहा कि धान पैदा करने वाले किसान पर चारों तरफ से मार पड़ रही है. पहले तो मंडी में खरीद शुरू नहीं की खरी शुरू की तो नमी का बहाना बनाकर खरीदने से मना कर दिया 10-12 दिनों से किसान मंडी में अपनी फसल लिए खड़ा है ओ लुटेरे कम दाम देकर किसानों को लूट रहे हैं.
ये भी पढ़ें : मोदी और खट्टर सरकार पर बरसी कांग्रेस, सुरजेवाला बोले- किसानों को टायरों से कुचला इनकी ऑफिशियल पॉलिसी