कैथलः हरियाणा की कैथल शुगर मिल ने गन्ना पेराई सत्र 2020-21 में गन्ना पेराई और चीनी उत्पादन में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
पिछले पेराई सत्र में अब तक 5 लाख 38 हजार 300 क्विंटल गन्ने की करीब 45 हजार 100 क्विंटल चीनी उत्पाद की थी. वहीं इस सत्र में 7 लाख 87 हजार क्विंटल गन्ने की पिराई करके 66 हजार 250 क्विंटल चीनी उत्पादित की है.
प्रदेश की 10 शुगर मिल के रिकवरी दर के मामले में कैथल दूसरा स्थान पर है. बता दें कि कोरोना कॉल में मौजूदा साल शुगर इंडस्ट्रीज और किसानों के लिए चुनौती भरा था.
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही चंडीगढ़ में बढ़ी ठंड, शीतलहर जारी
शुगर मिल अधिकारियों के मुताबिक इंडस्ट्री में कच्चे माल की कमी होने और किसानों में लेबर की समस्या होने के बावजूद नए केवल पिराई सत्र सफलता पूर्वक चल रहा है. बल्कि गन्ने के क्षेत्र में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.