ETV Bharat / state

कैथल की शुगर मिल में पिराई सत्र का शुभारंभ, बनवारी लाल ने हवन कर की शुरुआत

शुगर मिल में राज्यमंत्री बनवारी लाल ने हवन कर पिराई सत्र का शुभारंभ मशीन में गन्ना डालकर किया. बनवारी लाल ने शुगर मिल में रखी मशीनों का निरीक्षण भी किया.

कैथल में पिराई सत्र की शुरुआत
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:25 PM IST

कैथल: गुरुवार से शुगर मिल में पिराई सत्र की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल चीनी मिल्स के 29वें गन्ना पिराई सत्र 2019-20 का शुभारंभ किया. इस मौके पर हरियाणा शुगर फैड के प्रबंध निदेशक मनीराम शर्मा, डीसी और कैथल सहकारी चीनी मिल की चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका सोनी भी मौजूद रहीं.

ये भी पढ़िए: पानीपत जेल में 21 साल के कैदी की संदिग्ध मौत, जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप


कैथल में पिराई सत्र की शुरुआत

पिराई सत्र का शुभारंभ राज्यमंत्री बनवारी लाल ने हवन कर और मशीन में गन्ना डालकर किया. बनवारी लाल ने शुगर मिल में रखी मशीनों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान स्थानीय लोगों को पिराई सत्र की शुभकामनाएं दी और कहा कि वो कामना करते हैं कि सभी किसानों का गन्ना मिल में पिराई के लिए लाया जाएगा.

शुगर मिल में पिराई सत्र का शुभारंभ

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में 23 नवंबर को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, सीएम समेत 40 विधायक रहेंगे मौजूद

‘मशीनों में आई दिक्कत को तुरंत किया जाएगा दुरुस्त’
मीडिया से बात करते हुए बनवारी लाल ने कहा कि शुगर मिल में सभी किसानों का गन्ना लाया जाएगा. पूरे सीजन में शुगर मिल के अंदर चाहे स्टाफ हो या मशीनरी की कोई दिक्कत होती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही बनवारी लाल ने कहा कि सरकार की यही कोशिश है कि पूरे सीजन शुगर मिल बिना किसी दिक्कत के चले और घाटे में चल रही शुगर मिल की भरपाई हो.

कैथल: गुरुवार से शुगर मिल में पिराई सत्र की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री डॉ. बनवारी लाल चीनी मिल्स के 29वें गन्ना पिराई सत्र 2019-20 का शुभारंभ किया. इस मौके पर हरियाणा शुगर फैड के प्रबंध निदेशक मनीराम शर्मा, डीसी और कैथल सहकारी चीनी मिल की चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका सोनी भी मौजूद रहीं.

ये भी पढ़िए: पानीपत जेल में 21 साल के कैदी की संदिग्ध मौत, जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप


कैथल में पिराई सत्र की शुरुआत

पिराई सत्र का शुभारंभ राज्यमंत्री बनवारी लाल ने हवन कर और मशीन में गन्ना डालकर किया. बनवारी लाल ने शुगर मिल में रखी मशीनों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान स्थानीय लोगों को पिराई सत्र की शुभकामनाएं दी और कहा कि वो कामना करते हैं कि सभी किसानों का गन्ना मिल में पिराई के लिए लाया जाएगा.

शुगर मिल में पिराई सत्र का शुभारंभ

ये भी पढ़िए: गुरुग्राम में 23 नवंबर को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, सीएम समेत 40 विधायक रहेंगे मौजूद

‘मशीनों में आई दिक्कत को तुरंत किया जाएगा दुरुस्त’
मीडिया से बात करते हुए बनवारी लाल ने कहा कि शुगर मिल में सभी किसानों का गन्ना लाया जाएगा. पूरे सीजन में शुगर मिल के अंदर चाहे स्टाफ हो या मशीनरी की कोई दिक्कत होती है तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ ही बनवारी लाल ने कहा कि सरकार की यही कोशिश है कि पूरे सीजन शुगर मिल बिना किसी दिक्कत के चले और घाटे में चल रही शुगर मिल की भरपाई हो.

Intro:कैथल में आज  शुगर मिल में पिराई सत्र का शुभआरंभ कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने हवन यज्ञ कर किया 

---किसानो का  सारा  गन्ना शुगर मिलों द्वारा खरीदा जाएगा --- बनवारी लाल  (केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार )Body:-कैथल में आज शुगर  मिल  पिराई सत्र शुरू हुआ , केबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने पहले हवन यज्ञ किया फिर मशीन में गन्ना डालकर शुभ आरम्भ किया इस मोके पर कैथल प्रशाशन के व मिल के अधिकरी - स्टाफ और शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। 

पत्रकारों से बात करते हैं उन्होंने कैथल के लोगों को शुगर मिल के पिराई आरंभ पर बधाई दी उन्होंने आगे कहा कि पूरे सीजन में शुगर मिल  के अंदर चाहे स्टाफ हो या मशीनरी की कोई दिक्कत हो ,हर कमी को दुरुस्त किया जाएगा और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी और हम प्रयासरत रहेंगे की शुगर मिल पूरे सत्र अच्छे से चले पूर्व में हरियाणा में जो शुगर मिल घाटे में चल रही है इस बार प्रयास किया जाएगा उसकी भरपाई हो सके

 पत्रकारों ने पूछा कि किसानों की समस्या है कि शुगर मील प्रति एकड़ 200 क्विंटल गन्नाबॉन्ड करती  हैं परंतु किसानों का प्रति एकड़ गन्ना उत्पादन 400 क्विंटल होता है तो इसलिए बचा हुआ गन्ना बेचने के लिए किसान जुगाड़ लगाते हैं या भ्रष्टाचार का शिकार होते हैं इस पर आप क्या कहते हैं इस पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री बनवारी लाल ने कहा हमारा प्रयास रहेगा कि जो गन्ना उत्पादक किसान है कि उसका सारा गन्ना   शुगर मिलों द्वारा खरीदा जाए। ताकि  किसानो को कोई दिक्कत न हो। 


Conclusion:बाइट : बनवारी लाल  (केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.