कैथल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कैथल के कई गांवों का दौरा किया और भाजपा के उम्मीदवार नायब सैनी को वोट देने की अपील की. उन्होंने मानस गांव में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बीजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी और नायब सैनी यहां से सबसे ज्यादा वोटों पर जीत हासिल करेंगे.
'देश में नई उमंग आई है'
जब पत्रकार ने सुभाष बराला से सवाल किया कि पहले बीजेपी का ना ही कोई डंडा पकड़ता था ना ही कोई झंडा अब इतना बदलाव कैसे उन्होंने कहा कि 5 साल पहले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई उमंग आई है. नरेंद्र मोदी ने देश के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हुए नीतियां बनाई हैं. हमारी सेना को खुली छूट दी है. बहुत सी नीतियां हैं जिनको लागू कर देश हित में काम किया है.
'अपनी मर्यादा में रहकर करें प्रचार'
जब सुभाष बराला से अजय चौटाला द्वारा श्रुति चौधरी पर दिए गए बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उसकी घोर निंदा की और कहा कि लोकतंत्र में चुनाव जो चल रहे हैं. इसमें सभी को अपनी मर्यादा में रहकर प्रचार-प्रसार करना चाहिए और उन्होंने तो चौधरी देवीलाल की नीतियों को भी समाप्त कर दिया है.
'बीजेपी से मजबूत नहीं हैं दुष्यंत-दिग्विजय'
जब पत्रकारों ने बराला से पूछा कि मुख्यमंत्री ने दिग्विजय और दुष्यंत को मजबूत उम्मीदवार बताया है. इस पर सुभाष बराला ने बोलते हुए कहा कि बीजेपी के बाद वह मजबूत हैं, लेकिन बीजेपी से मजबूत वह दोनों नहीं है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही हमारे उम्मीदवार वहां से जीत हासिल करेंगे.