ETV Bharat / state

राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने शपथ लेने के बाद अधिकारियों के साथ की बैठक - कमलेश ढांडा का बयान

राज्य मंत्री बनने के बाद कमलेश ढांडा गुरुवार देर शाम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची. उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो नारा दिया है, सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करेंगे. विशेषकर महिलाओं के मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए काम किया जाएगा.

कमलेश ढांडा गुरुवार देर शाम पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंची
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:35 AM IST

कैथलः हरियाणा की एकमात्र महिला मंत्री बनी कमलेश ढांडा का कैथल रेस्ट हाउस में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. राज्यमंत्री के स्वागत में जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, तो वहीं कैथल जिले का पूरा प्रशासनिक अमला भी स्वागत में शामिल हुआ. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली. कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो नारा दिया है, सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करेंगे. विशेषकर महिलाओं के मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए काम किया जाएगा.

राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत
गुरुवार देर शाम को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जैसे ही रेस्ट हाउस में पहुंची तो उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उन्हें बधाई दी. यहां कैथल से विधायक लीला राम, डीसी डॉ. प्रियंका सोनी, एसपी विरेंद्र विज, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने स्वागत किया. इस दौरान राज्यमंत्री कैलाश ढांडा ने कहा कि कैथल जिले को पहले की तरह रोजगार के मामले में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा. कैथल जिले में विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नारे सबका विकास सबका साथ पर तेजी से कार्य करेंगे.

सुनिए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा का बयान.

महिलाओं और बेटियों का उत्थान प्राथमिकता- कमलेश ढांडा
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए काम होगा. क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और पानी की निकासी सहित अन्य जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उन्हें दूर करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि नशा को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं. विधानसभा सत्र के दौरान भी सीएम मनोहर लाल ने निर्देश जारी किए थे कि अवैध रूप से बिक रहे नशे पर प्रतिबंध लगेगा.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा 4 जाट चेहरों को मिली जगह, संदीप सिंह को भी बनाया गया मंत्री

मनोहर कैबिनेट का विस्तार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नई कैबिनेट का गठन हो गया है. नए बनने वाले मंत्रियों में छह कैबिनेट और चार राज्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. बीजेपी ने अपने आठ मंत्री बनाए हैं. जबकि एक-एक पद जेजेपी और निर्दलीय के खाते में दिया. शपथ ग्रहण के बाद मनोहर की कैबिनेट में कुल छह कैबिनेट और चार राज्य मंत्री शामिल हो गए हैं. सीएम मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला पहले ही शपथ ले चुके हैं.

कैथलः हरियाणा की एकमात्र महिला मंत्री बनी कमलेश ढांडा का कैथल रेस्ट हाउस में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. राज्यमंत्री के स्वागत में जहां भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, तो वहीं कैथल जिले का पूरा प्रशासनिक अमला भी स्वागत में शामिल हुआ. इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक भी ली. कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो नारा दिया है, सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करेंगे. विशेषकर महिलाओं के मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए काम किया जाएगा.

राज्यमंत्री का जोरदार स्वागत
गुरुवार देर शाम को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जैसे ही रेस्ट हाउस में पहुंची तो उनके स्वागत में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और उन्हें बधाई दी. यहां कैथल से विधायक लीला राम, डीसी डॉ. प्रियंका सोनी, एसपी विरेंद्र विज, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने स्वागत किया. इस दौरान राज्यमंत्री कैलाश ढांडा ने कहा कि कैथल जिले को पहले की तरह रोजगार के मामले में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा. कैथल जिले में विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नारे सबका विकास सबका साथ पर तेजी से कार्य करेंगे.

सुनिए राज्य मंत्री कमलेश ढांडा का बयान.

महिलाओं और बेटियों का उत्थान प्राथमिकता- कमलेश ढांडा
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं और बेटियों के उत्थान के लिए काम होगा. क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और पानी की निकासी सहित अन्य जो भी मूलभूत सुविधाएं हैं, उन्हें दूर करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी. राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि नशा को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर हैं. विधानसभा सत्र के दौरान भी सीएम मनोहर लाल ने निर्देश जारी किए थे कि अवैध रूप से बिक रहे नशे पर प्रतिबंध लगेगा.

ये भी पढ़ेंः हरियाणा मंत्रिमंडल में सबसे ज्यादा 4 जाट चेहरों को मिली जगह, संदीप सिंह को भी बनाया गया मंत्री

मनोहर कैबिनेट का विस्तार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नई कैबिनेट का गठन हो गया है. नए बनने वाले मंत्रियों में छह कैबिनेट और चार राज्य मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. बीजेपी ने अपने आठ मंत्री बनाए हैं. जबकि एक-एक पद जेजेपी और निर्दलीय के खाते में दिया. शपथ ग्रहण के बाद मनोहर की कैबिनेट में कुल छह कैबिनेट और चार राज्य मंत्री शामिल हो गए हैं. सीएम मनोहर लाल और दुष्यंत चौटाला पहले ही शपथ ले चुके हैं.

Intro: सबका साथ, सबका विकास के तहत हरियाणा में होंगे काम : कमलेश ढांडा
-हरियाणा की एकमात्र महिला मंत्री कमलेश ढांडा ने कैथल पहुंचने पर की पत्रकारों से बातचीत
-राज्यमंत्री के स्वागत में पहुंचा पूरा प्रशासनिक अमलाBody:हरियाणा की एकमात्र महिला मंत्री बनी कमलेश ढांडा का कैथल रेस्ट हाउस में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। राज्यमंत्री के स्वागत में जहां भारी संख्या में कार्यकत्र्ता पहुंचे थे, वहीं कैथल जिले का पूरा प्रशासनिक अमला भी स्वागत में पहुंचा। सांय को राज्यमंत्री कमलेश ढांडा जैसे ही रेस्ट हाउस में पहुंची तो उनके स्वागत में कार्यकत्र्ताओं ने नारेबाजी की और उन्हें बधाई दी। राज्यमंत्री के साथ कैथल से विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के सुपुत्र तुषार ढांडा साथ में थे।
रैस्ट हाउस में पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कमलेश ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो नारा दिया है, सबका साथ, सबका विकास के तहत काम करेंगे। विशेषकर महिलाओं के मान-सम्मान एवं सुरक्षा के लिए काम किया जाएगा। कैथल जिले सहित पूरे हरियाणा के युवाओं को रोजगार देने के लिए नए नीतियां बनाई जाएंगी।
कैथल में पूर्व की तरह अबकी बार विपक्ष बल्कि जिले के चारों हलकों में सत्ता पक्ष के लोग हैं। कैथल से भाजपा विधायक लीला राम, पूंडरी से आजाद प्रत्याशी रणधीर गोलन जिन्होंने भाजपा का समर्थन दिया है, गुहला से जजपा के विधायक ईश्वर सिंह व कलायत से वे स्वयं हैं। उन्होंने कहा कि कैथल जिले को पहले की तरह अबकी बार रोजगार के मामले में पिछडऩे नहीं दिया जाएगा। कैथल जिले में विकास करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नारे सबका विकास सबका साथ पर तेजी से कार्य करेंगे। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय हलका वासियों व कैथल जिले की जनता को दिया। उन्होंने कहा कि कैथल में अवैध शराब के खुर्दों के बारे में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहले ही गांवों में से शराब के ठेके व खुर्दे बंद करवाने के लिए प्रयासरत हैं। कैथल में भी इस अमल किया जाएगा। वे एस.पी. को भी इस ओर विशेष ध्यान देने के आदेश देंगे। इससे पहले राज्यमंत्री कमलेश ढांडा का कैथल पहुंचने पर उपायुक्त डा. प्रियंका सोनी, एस.पी. विरेंद्र विज, ए.डी.सी. राहुल हुड्डïा, एस.डी.एम. कमलप्रीत कौर, नायब तहसीलदार ईश्वर सिंह ने उनका स्वागत किया।

Conclusion:पी.सी.- कमलेश ढांडा, राज्यमंत्री, हरियाणा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.