कलायतः ईटीवी भारत की इस सीरीज में हमारी टीम ने कैथल जिले की कलायत विधानसभा में जाकर वहां की जनता से विधायक के कामकाज की असलियत जानी, जो हकीकत कलायत से निकलकर सामने आई वो चौंकाने वाली थी. क्योंकि जिस जनता ने 2014 में तमाम बड़ी पार्टियों को नकारते हुए निर्दलीय जयप्रकाश को जिताया था वही जनता अब उनसे काफी नाराज नजर आ रही है.
'आजाद उम्मीदवार को जिताकर गलती की'
कलायत की जनता ने पिछले चुनाव में तमाम पार्टियों को छोड़कर निर्दलीय जयप्रकाश को जिताया था. लेकिन अब जनता का कहना है कि जीतने के बाद जयप्रकाश कभी नजर ही नहीं आए. यहां के लोगों का ये भी कहना है कि अब उन्हें लगता है कि निर्दलीय उम्मीदवार को जिताकर गलती की. इससे किसी पार्टी के उम्मीदवार को जिताते तो शायद कुछ काम हो पाता.
ये हैं कलायत की बड़ी समस्याएं
- पीने के पानी की समस्या काफी बड़ी है
- सिंचाई के पानी की भी समस्या है
- बाहर की सड़कें ठीक लेकिन अंदर का बुरा हाल.
- कई गांवों के लोगों ने श्मशान घाट की भी समस्या बताई.