कैथल: एसपी शशांक कुमार सावन की अध्यक्षता में थाना कलायत परिसर में क्राइम मीटिंग ली गई. मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रबंधक कलायत और राजौंद तथा चौकी प्रभारी किठाना को उचित दिशा निर्देश दिए गए, ताकि अपराध तथा नशा तस्करों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके.
बैठक में डीएसपी कलायत रविंद्र कुमार सांगवान, थाना प्रबंधक कलायत इंस्पेक्टर सोमबीर, थाना प्रबंधक राजौंद इंस्पेक्टर, जयबीर सिंह चौकी किठाना प्रभारी एसआई सुरेश कुमार तथा अन्य पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक दौरान पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस नाकों पर ड्यूटी दौरान लापरवाही सहन नहीं की जाएगी.
अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में रात की गश्त को पूर्ण जागरूकता के साथ करने के आदेश देते हुए एसपी द्वारा सभी थाना प्रबंधकों को क्षेत्र में चोरी की वारदातों तथा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए गए. एसपी द्वारा अनुसंधानाधिन चल रहे संगीन मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करते हुए थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारी को उचित दिशानिर्देश दिए गए. उन्होनें आदेश दिए कि विभिन्न माध्यमों द्वारा प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए.
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा जुलाई महीने के दौरान डीजीपी हरियाणा के आदेशानुसार पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर और अवैध असला-अमुनेशन बरामद करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने निर्देश दिए कि इस प्रकार के अधिकाधिक अपराधियों को पकड़ते हुए मुहीम को सफल बनाने के भरसक प्रयत्न करें.
ये भी पढ़ें- जींद: PTI शिक्षकों की जनसभा में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, पहुंचे हजारों लोग