कैथल: रविवार को जवाहर पार्क में सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले कई विभागों के कर्मचारी इकट्ठा हुए और रोष मार्च निकालते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा के निवास पर पहुंचे. यहां कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं ने अपनी मांगों को ज्ञापन के जरिए कमलेश ढांडा के कार्यालय में तहसीलदार को सौंपा. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि कोविड-19 के चलते लॉकडाउन में प्रदेश की लड़खड़ाती आर्थिक स्थिति को बचाने के लिए कर्मचारियों ने सरकार के रिलीफ फंड में 100 करोड रुपये से ज्यादा जमा करवाए थे.
ये भी पढे़ं- कैथल के खरका सरकारी स्कूल के 23 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव
इसी के साथ सरकार को ठेकेदारी प्रथा खत्म करने और पुरानी पेंशन बहाल करने के लिखित में दो प्रस्ताव दिए थे. जिनसे करोड़ों रुपये सरकार के राजस्व में बचाया जा सकता था. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि आज आए दिन भर्तियों को रद्द किया जा रहा है और हर विभाग में से कर्मचारियों की छटनी की जा रही है.
ये भी पढे़ं- अविश्वास प्रस्ताव के बाद कई नेताओं के चेहरे होंगे बेनकाब- भूपेंद्र सिंह हुड्डा