ETV Bharat / state

कैथल: माजरी के सरपंच पर फायरिंग, गांव के ही युवक पर आरोप

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 5:16 PM IST

माजरी गांव के सरपंच ने गांव के युवक पर फायरिंग करने के आरोप लगाए हैं. साथ ही पुलिस पर 7 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.

firing on sarpanch satbir
कैथल: माजरी के सरपंच पर फायरिंग

कैथल: गुहला चीका उपमंडल के माजरी गांव के सरपंच ने गांव के ही युवक पर फायरिंग करने के आरोप लगाए हैं. सरपंच ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के साथ मिलीभगत करके मामला दर्ज नहीं किया है.

माजरी के सरपंच सतवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी को गांव के एक युवक ने रात को 9.30 बजे उनके पास फोन किया और उनके साथ गाली गलौज करने लग गया. साथ ही उन्हें देख लेने की धमकी भी देने लगा. इसके बाद वो युवक उनके घर पर पहुंचा और घर पर फायरिंग करने लगा. जिसकी सूचना उन्होंने मौके पर ही पुलिस को दे दी थी, लेकिन थाना प्रभारी की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

माजरी के सरपंच सतबीर ने गांव के ही युवक पर लगाया गोली चलाने का आरोप

सरपंच ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने आरोपी के साथ मिलीभगत करके मामले को दबाने का प्रयास किया. जिसकी शिकायत सरपंच ने पुलिस अधीक्षक कैथल और गृह मंत्री अनिल विज को भी दी है. सरपंच के समर्थन में गांव के लोगों ने गोली चलने की आवाज की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुहला को अपने शपथ पत्र दिए.

ये भी पढ़िए: गृह मंत्री अनिल विज बोले- देश को कमलनाथ का बहिष्कार करना चाहिए

सरपंच एसोसिएशन भी सरपंच के समर्थन में उतर आई है. सरपंच एसोसिएशन के प्रधान गोपी भूसला ने कहा कि सरपंच पर गोली चलने की घटना निंदनीय है. प्रशासन को घटना पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए और मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए. वहीं एसएचओ ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ गाली गलौज करने को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक की रिवाल्वर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए मधुबन पुलिस लैब भेजी है.

कैथल: गुहला चीका उपमंडल के माजरी गांव के सरपंच ने गांव के ही युवक पर फायरिंग करने के आरोप लगाए हैं. सरपंच ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी के साथ मिलीभगत करके मामला दर्ज नहीं किया है.

माजरी के सरपंच सतवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 फरवरी को गांव के एक युवक ने रात को 9.30 बजे उनके पास फोन किया और उनके साथ गाली गलौज करने लग गया. साथ ही उन्हें देख लेने की धमकी भी देने लगा. इसके बाद वो युवक उनके घर पर पहुंचा और घर पर फायरिंग करने लगा. जिसकी सूचना उन्होंने मौके पर ही पुलिस को दे दी थी, लेकिन थाना प्रभारी की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.

माजरी के सरपंच सतबीर ने गांव के ही युवक पर लगाया गोली चलाने का आरोप

सरपंच ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने आरोपी के साथ मिलीभगत करके मामले को दबाने का प्रयास किया. जिसकी शिकायत सरपंच ने पुलिस अधीक्षक कैथल और गृह मंत्री अनिल विज को भी दी है. सरपंच के समर्थन में गांव के लोगों ने गोली चलने की आवाज की पुष्टि करते हुए डीएसपी गुहला को अपने शपथ पत्र दिए.

ये भी पढ़िए: गृह मंत्री अनिल विज बोले- देश को कमलनाथ का बहिष्कार करना चाहिए

सरपंच एसोसिएशन भी सरपंच के समर्थन में उतर आई है. सरपंच एसोसिएशन के प्रधान गोपी भूसला ने कहा कि सरपंच पर गोली चलने की घटना निंदनीय है. प्रशासन को घटना पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी चाहिए और मामले की गहनता से जांच करनी चाहिए. वहीं एसएचओ ने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ गाली गलौज करने को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. आरोपी युवक की रिवाल्वर पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच के लिए मधुबन पुलिस लैब भेजी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.