कैथल: शहरी इलाकों के बाद अब कोरोना वायरस ग्रामीण इलाकों को अपची चपेट में लेने लगा है जिसे देखते हुए गांवों में सरपंच और खाप पंचायतें भी अलर्ट हो गई है. कैथल के उपमंडल कलायत में सहारण खाप ने 5 गांवों में अपने स्तर पर 15 दिन का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें: इंद्री के बड़ा गांव में कोरोना विस्फोट, 90 ग्रामीण कोरोना संक्रमित
कलायत पहुंचे सहारन खाप के प्रधान रामपाल खरक ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना से बचाव के लिए हमने अपने स्तर पर ये फैसला लिया है कि कलायत से लगते 5 गांवों में किसी को भी गांव से बाहर जाने या बाहर से आने पर प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गांव-गांव पहुंचा कोरोना! इन 14 गांवों में बीते 15 दिनों में 217 मौतें, ना टेस्टिंग-ना कोई इलाज
उन्होंने बताया कि खुले स्थानों पर सामूहिक रूप से इकट्ठा होकर हुक्का पीने और ताश खेलने पर भी प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए हम मुनादी करवा रहे हैं. खाप प्रधान रामपाल खरक ने कहा कि हमने ये फैसला 36 बिरादरी के लोगों से बातचीत करके लिया है, क्योंकि कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की जरूरत है.