कैथल: सर्दी के मौसम में बस अड्डे पर आने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन और रोडवेज ने एक बस को रैन बसेरे में तब्दील कर दिया है. रोडवेज विभाग ने बस की सीटों को हटाकर उनकी जगह गद्दे लगा दिए हैं, ताकि लोगों को सर्दी के मौसम में आराम करने में तकलीफ ना हो.
इस बस को कैथल बस अड्डे की पार्किंग में खड़ा किया जाएगा. जिस बस को रैन बसेरा बनाया गया है उसमें एक रात में 15 से 20 व्यक्ति रात बिता सकेंगे. यहां ये बता दें कि कैथल में इस समय महर्षि वाल्मीकि समुदाय केंद्र में रहने के लिए रैन बसेरा बनाया गया है, लेकिन वो रेलवे स्टेशन और बस अड्डे से काफी दूर है.
ये भी पढे़ं- जींद: जलालपुरा गांव के JIO टावर में लगाई आग, आसपास के क्षेत्र में रेंज हुई गायब
कड़ाके की ठंड के कारण बीते कई दिनों से ये मांग उठ रही थी कि बस अड्डे और रेलवे स्टेशन के पास भी रैन बसेरा होना चाहिए. ऐसे में प्रशासन के आग्रह करने पर रोडवेज विभाग ने अपनी ही एक बस को रैन बसेरे में तब्दील कर दिया. गौरतलब है कि अब कैथल बस अड्डे पर रैन बसेरे की सुविधा से यात्रियों को काफी सुकून मिला है.