कैथल: 11 मई को पिंजूपुरा गांव के कर्मबीर की कोरोना से मौत हुई थी. आरोप है कि परिजनों ने कर्मबीर का दाह संस्कार स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए बिना ही कर दिया. मामले में कलायत थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है.
सीएचसी की एसएमओ डॉक्टर प्रगति ने इसकी शिकायत पुलिस को लिखित में दी है. शिकायत में उन्होंने लिखा कि पिंजूपुरा निवासी कर्मबीर की कोरोना संक्रमित होने के कारण मौत हो गई थी, जिसका अंतिम संस्कार उसके परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए बना कर दिया.
डॉक्टर प्रगति के मुताबिक मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशाशन से जानकारी छुपाई है, जो बिलकुल गलत है, जब स्वास्थ्य विभाग को मौत के बारे में पता चला तो परिजनों से संपर्क किया गया. पता चला कि मृतक कर्मबीर शुगर का मरीज था. विभाग ने पड़ताल की तो जानकारी लगी कि कर्मबीर कोरोना संक्रमित था. जिसका इलाज काैल के निजी अस्पताल में किया जा रहा था. उसकी कोई सूचना स्वास्थ्य विभाग के पास नहीं थी.