ETV Bharat / state

कैथल के डीसी पर बरसे पूंडरी के विधायक, भरी सभा में जनता को दिखाया खराब गेहूं, बोले DC खाकर दिखाए - कैथल ताजा समाचार

हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन और पूंडरी से विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने पूंडरी में एकता रैली को संबोधित किया. इस दौरान वो अफरशाही पर जमकर बरसे.

Randhir Golan allegation on the bureaucracy
Randhir Golan allegation on the bureaucracy
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 8:54 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 2:38 PM IST

कैथल: हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन और पूंडरी से विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने पूंडरी में एकता रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कैथल के अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं. लगातार विधायकों की अनदेखी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कैथल विधायक के बाद आज पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन ने DC पर मिलीभगत के आरोप (Randhir Golan has accused bureaucracy) लगाए हैं.

विधायक ने कहा कि शिकायत के बाद भी डीसी कार्रवाई नहीं करते. खराब गेहूं की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए विधायक ने DC को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. मंच से ही विधायक ने कहा कि गेहूं की क्वालिटी पशुओं के खाने लायक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि फूड सप्लाई विभाग गरीबों का मजाक उड़ा रहा है. मंच से ही रणधीर गोलन ने कहा कि डीसी इसे खाकर दिखाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी और प्रत्येक कार्यकर्ता मेरी सच्ची ताकत है. जिन्होंने मुझे हलके की सेवा करने के लिए विधानसभा में भेजा.

कैथल के डीसी पर बरसे पूंडरी के विधायक विधायक

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से करोड़ों रुपये की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूंडरी में सीवरेज और पेयजल व्यवस्था प्रणाली को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ खेतों में जाने वाले रास्तों को पक्का करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही वो मुख्यमंत्री से गांव मुनारेहड़ी में आईटीआई तथा पाई गांव में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग करेंगे.

उन्होंने कहा कि पूंडरी को सब-डिविजन बनाने का भी प्रयास जारी है. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हलके के लगभग 25 गांवों में लाईटों की विशेष व्यवस्था करवाने की मंजूरी दी है. हलके की लगभग 60 सड़कों का विस्तारीकरण और 12 से 18 फुट का किया जाएगा, जिनका जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. हलके के गांवों के जोहड़ों को खुदवाकर गंदे पानी की निकासी, आंगनवाड़ी के भवन, मॉडल पौंड बनवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने मनरेगा के मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी दिलवाने का भी आश्वास दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सीएम और मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

हलके के हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हलके में गांवों से लिंक होने वाली सभी सड़कों व गलियों को चकाचक किया जा रहा है. पूंडरी हलके के गांवों में कम्यूनिटी हॉल मंजूर करवा जा रहे हैं. गांवों में सीवरेज की लाइनें बिछाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नहीं हो. देश व प्रदेश की सरकार आम जन के हितों में नित नए फैसले लेकर काम कर रही है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर सिर को छत देने का काम किया जा रहा है, वहीं युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिए जा रहे हैं.

कैथल: हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन और पूंडरी से विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने पूंडरी में एकता रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कैथल के अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं. लगातार विधायकों की अनदेखी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. कैथल विधायक के बाद आज पूंडरी के विधायक रणधीर गोलन ने DC पर मिलीभगत के आरोप (Randhir Golan has accused bureaucracy) लगाए हैं.

विधायक ने कहा कि शिकायत के बाद भी डीसी कार्रवाई नहीं करते. खराब गेहूं की शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए विधायक ने DC को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. मंच से ही विधायक ने कहा कि गेहूं की क्वालिटी पशुओं के खाने लायक भी नहीं है. उन्होंने कहा कि फूड सप्लाई विभाग गरीबों का मजाक उड़ा रहा है. मंच से ही रणधीर गोलन ने कहा कि डीसी इसे खाकर दिखाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि 36 बिरादरी और प्रत्येक कार्यकर्ता मेरी सच्ची ताकत है. जिन्होंने मुझे हलके की सेवा करने के लिए विधानसभा में भेजा.

कैथल के डीसी पर बरसे पूंडरी के विधायक विधायक

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से करोड़ों रुपये की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूंडरी में सीवरेज और पेयजल व्यवस्था प्रणाली को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाएगा. इसके साथ खेतों में जाने वाले रास्तों को पक्का करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही वो मुख्यमंत्री से गांव मुनारेहड़ी में आईटीआई तथा पाई गांव में सरकारी कॉलेज खोलने की मांग करेंगे.

उन्होंने कहा कि पूंडरी को सब-डिविजन बनाने का भी प्रयास जारी है. उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने हलके के लगभग 25 गांवों में लाईटों की विशेष व्यवस्था करवाने की मंजूरी दी है. हलके की लगभग 60 सड़कों का विस्तारीकरण और 12 से 18 फुट का किया जाएगा, जिनका जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. हलके के गांवों के जोहड़ों को खुदवाकर गंदे पानी की निकासी, आंगनवाड़ी के भवन, मॉडल पौंड बनवाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने मनरेगा के मजदूरों को 100 दिन की मजदूरी दिलवाने का भी आश्वास दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में सीएम और मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों पर कृषि मंत्री का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

हलके के हर घर में नल और हर नल में जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हलके में गांवों से लिंक होने वाली सभी सड़कों व गलियों को चकाचक किया जा रहा है. पूंडरी हलके के गांवों में कम्यूनिटी हॉल मंजूर करवा जा रहे हैं. गांवों में सीवरेज की लाइनें बिछाई जा रही हैं, ताकि ग्रामीणों को कोई भी परेशानी नहीं हो. देश व प्रदेश की सरकार आम जन के हितों में नित नए फैसले लेकर काम कर रही है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर सिर को छत देने का काम किया जा रहा है, वहीं युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार दिए जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 25, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.