कैथल: मंलवार को कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने किसान भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की जिसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मनोहर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
सुरजेवाला ने जहरीली शराब का मामला उठाते हुए खट्टर सरकार से शराब माफिया के साथ सांठगांठ के आरोप लगाते हुए निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2 दिनों से सनसनी खबरें निकल कर सामने आ रही है कि सीएमओ ऑफिस द्वारा शराब माफिया की जांच के लिए गठित एसआईटी को सूचना एकत्रित करने से मना कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रोहतक गोलीकांड: सुरजेवाला बोले- सरकार की कानून व्यवस्था का दिवाला निकल गया है
सुरजेवाला ने कहा कि जहरीली शराब की वजह से सोनीपत और उसके आसपास के 50 से ज्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था. उन्होंने कहा कि 1 साल बीत जाने के बाद भी 50 से ज्यादा हत्याओं के दोषी सरेआम घूम रहे हैं.
उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि उन हत्यारों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इसका जवाब हरियाणा सरकार को देना पड़ेगा. सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब माफिया का नंगा तांडव चल रहा है और खट्टर सरकार के इन शराब माफियाओं के तार जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें: IAS रानी नागर को सरकारी आवास ना मिलने पर भड़के कांग्रेसी नेता
सुरजेवाला ने कहा कि अगर प्रदेश का मुख्यमंत्री ही एसआईटी को जांच करने से रोकेंगे तो जहरीली शराब के माफिया को पकड़ेगा कौन ? उन्होंने कहा कि सूचना तो ये भी मिली है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कार्यालय में शराब माफियाओं के लिए दरवाजे खुले है.