कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जींद उपचुनाव पर कहा कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. हार पर सुरजेवाला ने कहा कि लोमड़ी कभी शेर का शिकार नहीं कर सकती, पेड़ पर बैठकर शाखा काटने वालों की मुझे अच्छे से पहचान है.
बीजेपी पर निशाना साधते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जींद उपचुनाव जात-पात की बलि चढ़ा है. उन्होंने कि हर चुनाव चुनौतीपूर्ण होता है. हर चुनाव नई सीख देता है. एक नया तजुर्बा देता है.
उन्होंने कहा कि चौटाला और खट्टर सरकार ने जो जात-पात के बीज बोए थे. वो कुछ समय के लिए सफल हो गए. उनसे जब पूछा गया कि अगर कांग्रेस जींद में एकजुट थी. तो फिर कमी कहां रह गई. उन्होंने कहा कि मेरी हार का विश्लेषण करना आलाकमान का काम है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कहने पर उन्होंने जींद का उप चुनाव लड़ा और उनकी वो जिम्मेदारी लेते हुए मैंने पूरी क्षमता से काम किया. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने ही उन्हें हराने का काम किया है तो उन्होंने कहा कि पेड़ पर बैठने वाले और शाखा को काटने वाले नेता कभी सत्तासीन नहीं हो सकते.
उन्होंने फिर दोहराया के उपचुनाव में कई ईवीएम के नंबर नहीं मिले और जिसको लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज करवाई है. वहीं उन्होंने केंद्र सरकार के आम बजट को एक लॉलीपॉप बताते हुए कहा कि किसानों को हर दिन ₹17 मिलना एक भद्दा मजाक है. अगर परिवार में 5 सदस्य हैं तो ये राशि रुपया प्रति व्यक्ति के हिसाब से बैठता है.