कैथल: कोरोना से ठीक होने के अगले ही दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिह सुरजेवाला ने कैथल के सभी सरकारी और निजी अस्पताल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स और कर्मचारियों को पीपीई किट और हैंड सैनिटाइजर बांटा.
इसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ‘कोरोना हराओ, जीवन बचाओ’ अभियान के तहत कैथल, कुरुक्षेत्र और जींद के हर सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और क्लिनिक तक पीपीई किट्स और हैंड सैनिटाइजर पहुंचाए जा रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि इस महमारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर के लिए 20 हजार करोड़ की मंजूरी मिली है. उन्होंने कहा कि क्या ये जरूरी है कि प्रधानमंत्री का मकान बनाया जाए? राष्ट्रपति का मकान बनाया जाए? सांसदों के दफ्तर बनाए जाएं? इस महामारी के दौर में अस्पताल बनाने की जरूरत है जो सरकार बना नहीं रही है.
ये भी पढ़िए: अंबाला के पार्क हीलिंग टच अस्पताल में बची दो घंटे की ऑक्सीजन, खतरे में 30 मरीजों की जान
सुरजेवाला ने कहा कि आज सही मायनों में पीएम मोदी ने सभी को आत्मनिर्भर बना दिया है. आज हर कोई बेड, दवाइयों के लिए इधर उधर भटक रहा है. इस सरकार ने लोगों को आत्मनिर्भर बना दिया है कि अपनी रक्षा खुद करें हम कुछ नहीं करेंगे.