कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कैथल में पत्रकार वार्ता करते हुए हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सत्ता के नशे में अहंकारी हो चुके हैं, इसलिए उन्हें अपने प्रदेश के किसानों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि दुख की बात ये है कि सत्ता में रहते हुए भी भाजपा और जननायक जनता पार्टी सरकार सेवा भाव से पूरी तरह से उदासीन है. बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक और पदाधिकारी अपने अपने घरों में दुबके बैठे हैं. वो जनता की सेवा के लिए घरों से बाहर ही नहीं निकल रहे हैं. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 63 दिन से मुख्यमंत्री निवास में बंद बैठे हैं.
सुरजेवाला ने कहा कि लगभग 200 करोड़ रुपये फंड के नाम पर सीएम ने जनता से वसूल किए हैं. इस फंड के खर्चे तक का हिसाब देने से मनोहर लाल ने इंकार किया है. उम्मीद है कि कोरोना काल में कांग्रेस कार्यकर्ता जो जनसेवा कर रहे हैं उसका खट्टर सरकार अनुसरण करेगी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती है बेरोजगारी दर, राहत पैकेज का नहीं दिखा असर
वहीं कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैथल में प्रशासन के साथ एक मीटिंग की थी. जिसमें डार्क जोन से संबंधित किसानों को भी बुलाया गया था, लेकिन किसानों को मीटिंग में जाने नहीं दिया गया इस पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर साहब को अपनी कुर्सी का घमंड हो गया है. जिसकी वजह से वो देश के सबसे मजबूत वर्ग और मेहनत करने वाले वर्ग किसानों से नहीं मिले.