ETV Bharat / state

BJP-JJP सरकार ने हरियाणा के युवाओं के भविष्य को बेचा, 2024 में सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन: रणदीप सुरजेवाला - हरियाणा के युवा

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर से मनोहर लाल सरकार पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, प्रदेश सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के संघर्ष में हमेशा साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि, अगर 3,59,000 पीड़ित अभ्यर्थी एकजुट होकर इस घोटाले के खिलाफ आवाज बुलंद कर लें तो ये नौकरियों के दलाल सलाखों के पीछे होंगे. (Randeep Surjewala on bjp)

Randeep Surjewala on bjp
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 11:58 AM IST

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है. इसी कड़ी में कैथल पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में एक नंबर पर है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार 43 पेपर बेच चुकी है, 43 पेपरों की बोली मंडियों में लगा चुकी है. उन्होंने कहा कि, युवाओं के भविष्य से धोखा करके उनके हकों को मार रही है. बोर्ड में बैठे बीजेपी के नुमाइंदे और चेयरमैन लाखों की रिश्वत लेकर चोर दरवाजे से बच्चों के भविष्य को बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Randeep Surjewala on BJP: नूंह हिंसा के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार जिम्मेदार, CM और डिप्टी सीएम सत्ता की मलाई में व्यस्त- रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, HSSC मतलब हेराफेरी एवं सांठगांठ सर्विस कमीशन और HPSC मतलब हेरा फेरी सर्विस कमीशन बन चुका है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार द्वारा कट-कॉपी-पेस्ट की तकनीक अब पेपर लीक करने का नया हथियार बन चुका है. यही वजह है कि HCS में सफल प्रयोग के बाद CET में 41 प्रश्न रिपीट करके घालमेल कर दिया गया है. ग्रुप 56 के पेपर में करीब 50 गलतियों ने पूरी प्रक्रिया का मजाक बना दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को हम लगातार सावधान करते रहे हैं. लगातार हो रहे भर्ती घोटाले ये साबित करते हैं कि मनोहर लाल सरकार की सरपरस्ती में व्यापम हरियाणा में भी आ गया है और बीजेपी-जेजेपी सरकार में यह 'भर्ती घोटाले का हरयापम' बन गया है. आज प्रदेश के युवा उसी 'हरयापम' को भुगत रहे हैं.

  • खट्टर सरकार की कारस्तानी देखिए👇

    ➡️ 100 में से 41 सवाल जो 6 अगस्त के पेपर में आए, वो 7 अगस्त के पेपर में रिपीट हो गए, यानी पेपर लीक का आज़माया तरीक़ा, पर कोई जुम्मेवार नहीं।

    ➡️ हरियाणा पुलिस कहती है कि 6 अगस्त का पेपर लीक हो गया, जींद में आरोपी पकड़ लिए, खूब अख़बारों में खबर और… pic.twitter.com/mDMxpbeGn4

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के संघर्ष में युवाओं की आवाज बनकर तन-मन से साथ खड़ी है. CET के इस घोटाले से पीड़ित 3,59,000 अभ्यर्थी अगर एकजुट होकर इस घोटाले के खिलाफ आवाज बुलंद कर लें तो ये नौकरियों के दलाल सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें: CET Exam Controversy: रणदीप सुरजेवाला ने की HSSC चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग, बोले- भर्ती परीक्षा भी हो रद्द

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि, जब हमने इस विषय पर आवाज उठाई तो मनोहर लाल खट्टर साहब कहते हैं कि पेपरों की सेटिंग वो नहीं करते. हरियाणा का दुर्भाग्य है कि ऐसा सीएम मिला, जिनकी नाक के नीचे पेपर लीक और पेपर बेच दिए जाते हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का शासन आते ही युवाओं के लिए नए रोजगार के साधन सुनिश्चित किए जाएंगे. सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में नौकरियों को लेकर एक सटीक प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

  • किसान विरोधी
    खट्टर, दुष्यन्त और मोदी।

    आज हाथ से हाथ जोड़ो,
    कुराड़, कलायत में एक विशाल सभा में संबोधन👇 pic.twitter.com/H31o9XuqlA

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवा संकल्प कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने बीजेपी को अलविदा कहकर रणदीप सिंह सुरजेवाला की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थाम लिया. बता दें कि, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गांव कुराड़ में हरियाणा किसान कांग्रेस अध्यक्ष और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य धर्मवीर कौलेखा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा करके सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने किसानों को खून के आंसू रुलाने और उन्हें छलने का काम किया है. पेट और पीठ एक करके हल जोतने वाले किसानों को उसकी फसल का MSP क्यों नहीं मिल रहा और अपना हक मांगने वाले किसानों को लाठियों से क्यों पीटा जाता है? खेती पर जीएसटी के माध्यम से टैक्स क्यों लगा दिया गया? खाद पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया, कीटनाशक दवाई पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया. इसके अलावा ट्रैक्टर और खेती के उपकरणों पर 12 फीसदी जीएसटी लगाया गया, जिसके चलते किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि, कीटनाशक दवाइयों की कीमतों में मोदी सरकार के सात सालों में करीब 100 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बीजेपी जेजेपी सरकार किसानों से प्रति हेक्टेयर ₹25,000 टैक्स वसूल रही है और किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष देकर बरगलाने और फरेब करने का षड्यंत्र रच रही है

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, 2024 का चुनाव सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है.आम नागरिक की रोजी रोटी का चुनाव है. बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है. गृहिणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का चुनाव है. आज टमाटर के दाम ₹100 किलो से ऊपर हो चुके हैं, दाल के रेट ₹150-₹200 किलो हैं. उन्होंने कहा कि, देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. हरियाणा का 7 लाख 72 हजार युवा कच्ची नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला

कैथल: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी प्रदेश में पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुकी है. इसी कड़ी में कैथल पहुंचे कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है. रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर युवा विरोधी होने का आरोप लगाया है. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में एक नंबर पर है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की सरकार 43 पेपर बेच चुकी है, 43 पेपरों की बोली मंडियों में लगा चुकी है. उन्होंने कहा कि, युवाओं के भविष्य से धोखा करके उनके हकों को मार रही है. बोर्ड में बैठे बीजेपी के नुमाइंदे और चेयरमैन लाखों की रिश्वत लेकर चोर दरवाजे से बच्चों के भविष्य को बेच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Randeep Surjewala on BJP: नूंह हिंसा के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार जिम्मेदार, CM और डिप्टी सीएम सत्ता की मलाई में व्यस्त- रणदीप सुरजेवाला

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, HSSC मतलब हेराफेरी एवं सांठगांठ सर्विस कमीशन और HPSC मतलब हेरा फेरी सर्विस कमीशन बन चुका है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल सरकार द्वारा कट-कॉपी-पेस्ट की तकनीक अब पेपर लीक करने का नया हथियार बन चुका है. यही वजह है कि HCS में सफल प्रयोग के बाद CET में 41 प्रश्न रिपीट करके घालमेल कर दिया गया है. ग्रुप 56 के पेपर में करीब 50 गलतियों ने पूरी प्रक्रिया का मजाक बना दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता को हम लगातार सावधान करते रहे हैं. लगातार हो रहे भर्ती घोटाले ये साबित करते हैं कि मनोहर लाल सरकार की सरपरस्ती में व्यापम हरियाणा में भी आ गया है और बीजेपी-जेजेपी सरकार में यह 'भर्ती घोटाले का हरयापम' बन गया है. आज प्रदेश के युवा उसी 'हरयापम' को भुगत रहे हैं.

  • खट्टर सरकार की कारस्तानी देखिए👇

    ➡️ 100 में से 41 सवाल जो 6 अगस्त के पेपर में आए, वो 7 अगस्त के पेपर में रिपीट हो गए, यानी पेपर लीक का आज़माया तरीक़ा, पर कोई जुम्मेवार नहीं।

    ➡️ हरियाणा पुलिस कहती है कि 6 अगस्त का पेपर लीक हो गया, जींद में आरोपी पकड़ लिए, खूब अख़बारों में खबर और… pic.twitter.com/mDMxpbeGn4

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के संघर्ष में युवाओं की आवाज बनकर तन-मन से साथ खड़ी है. CET के इस घोटाले से पीड़ित 3,59,000 अभ्यर्थी अगर एकजुट होकर इस घोटाले के खिलाफ आवाज बुलंद कर लें तो ये नौकरियों के दलाल सलाखों के पीछे होंगे.

ये भी पढ़ें: CET Exam Controversy: रणदीप सुरजेवाला ने की HSSC चेयरमैन को बर्खास्त करने की मांग, बोले- भर्ती परीक्षा भी हो रद्द

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि, जब हमने इस विषय पर आवाज उठाई तो मनोहर लाल खट्टर साहब कहते हैं कि पेपरों की सेटिंग वो नहीं करते. हरियाणा का दुर्भाग्य है कि ऐसा सीएम मिला, जिनकी नाक के नीचे पेपर लीक और पेपर बेच दिए जाते हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस का शासन आते ही युवाओं के लिए नए रोजगार के साधन सुनिश्चित किए जाएंगे. सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में नौकरियों को लेकर एक सटीक प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

  • किसान विरोधी
    खट्टर, दुष्यन्त और मोदी।

    आज हाथ से हाथ जोड़ो,
    कुराड़, कलायत में एक विशाल सभा में संबोधन👇 pic.twitter.com/H31o9XuqlA

    — Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

युवा संकल्प कार्यक्रम में सैकड़ों युवाओं ने बीजेपी को अलविदा कहकर रणदीप सिंह सुरजेवाला की अगुवाई में कांग्रेस का दामन थाम लिया. बता दें कि, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत गांव कुराड़ में हरियाणा किसान कांग्रेस अध्यक्ष और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य धर्मवीर कौलेखा द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा करके सत्ता में आई बीजेपी सरकार ने किसानों को खून के आंसू रुलाने और उन्हें छलने का काम किया है. पेट और पीठ एक करके हल जोतने वाले किसानों को उसकी फसल का MSP क्यों नहीं मिल रहा और अपना हक मांगने वाले किसानों को लाठियों से क्यों पीटा जाता है? खेती पर जीएसटी के माध्यम से टैक्स क्यों लगा दिया गया? खाद पर 5 फीसदी जीएसटी लगा दिया गया, कीटनाशक दवाई पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया. इसके अलावा ट्रैक्टर और खेती के उपकरणों पर 12 फीसदी जीएसटी लगाया गया, जिसके चलते किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि, कीटनाशक दवाइयों की कीमतों में मोदी सरकार के सात सालों में करीब 100 फीसदी की बढ़ोतरी की है. बीजेपी जेजेपी सरकार किसानों से प्रति हेक्टेयर ₹25,000 टैक्स वसूल रही है और किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष देकर बरगलाने और फरेब करने का षड्यंत्र रच रही है

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, 2024 का चुनाव सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का चुनाव है.आम नागरिक की रोजी रोटी का चुनाव है. बेरोजगारी पर काबू पाने का चुनाव है. गृहिणियों पर पड़ रही महंगाई की मार से छुटकारा पाने का चुनाव है. आज टमाटर के दाम ₹100 किलो से ऊपर हो चुके हैं, दाल के रेट ₹150-₹200 किलो हैं. उन्होंने कहा कि, देश का युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. हरियाणा का 7 लाख 72 हजार युवा कच्ची नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.