कैथल: रणदीप सुरजेवाला ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा हमला किया है. सुरजेवाला ने कहा कि योगी सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ खिलवाड़ी कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो 1000 बसों का इंतजाम किया, लेकिन योगी सरकार ने बसों को भी अनुमति नहीं दी.
सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस ने 1000 बसों का किराया भी दिया, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बसों को लेकर अजीबोगरीब शर्त रखी दी और सभी बसों को उत्तर प्रदेश की सीमा के अंदर घुसने तक नहीं दिया. उन्होंने कहा कि योगी सरकार प्रवासी मजदूरों के साथ मजाक कर रही है.
'कांग्रेस देगी डॉक्टरों को पीपीई किट और मास्क'
सुरजेवाला ने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों, प्राइवेट अस्पतालों और प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले हर डॉक्टर तक पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (PPE) और एन-95 मास्क और सोडियम हाइपोक्लोराइट का सॉल्यूशन कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिया जाएगा.
करोना महामारी से इस लड़ाई में हमारे कोरोना वॉरियर्स यानी डॉक्टर साथियों को सुरक्षित रखने और जनता के इलाज में सहयोग करने का ये सही रास्ता है. उन्होंने कहा कि अगले 5 दिनों में कैथल के पुलिस थानों में काम करने वाले हर पुलिसकर्मी तक एन-95 मास्क भी कांग्रेस की ओर से पहुंचाया जाएगा.
साथ-साथ थानों की सफाई के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन भी दिया जाएगा. इससे पहले भी कैथल शहर के जरूरतमंद इलाकों में 200 मिलीलीटर की 15,000 हैंड सैनिटाइजर बोतलों का वितरण कांग्रेस पार्टी ने किया है.