कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने रविवार को कैथल हल्के के सुजुमा और गुहणा गावों का धन्यवाद दौरों के दौरान जनसभाएं कीं. इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कैथल कुरुक्षेत्र की देवभूमि को जो अंश हमारे अंदर है वो अंश का एहसान पीढ़ी दर पीढ़ी उतारना हमारा कर्तव्य है और जिसके माध्यम से हम कैथल को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे.
सुरजेवाला ने बीजेपी और जननायक जनता पार्टी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि चुनाव में गठबंधन सरकार के झूठे वादों की पोल खुल चुकी है. जनता से किया गया इनका हर वादा छलावा से परिपूर्ण है. उनका वादा गांव से ठेका बंद करने का था लेकिन अब तो सरकार को 1000 रुपये देकर हर घर में ठेके ही बनवाने का फरमान जारी कर दिया है.
उन्होंने कहा कि वादा था बुढ़ापा विधवा और विकलांगों को 5100 रुपये पेंशन देने का लेकिन इस विषय में सवाल पूछने पर बीजेपी और जेजेपी द्वारा दुत्कार और धमकाया जाता है. गरीबों व पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म किया जा रहा है.
सुरजेवाला ने कहा कि वादा था नौकरी में हरियाणा के युवाओं को आरक्षण देने का लेकिन असलियत में अब नौकरी पर लगे 6500 चौकीदारों की नौकरी से बर्खास्त करने का फरमान जारी कर दिया है.गठबंधन सरकार ने 5 महीने में 18 नौकरी पर लगाए. जिसमें से असिस्टेंट लेक्चरर में चार ही हरियाणा के है बाकी हरियाणा से बाहर के हैं.
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ब्राह्मण विरोधी मानसिकता के कारण बीजेपी और जेजेपी सरकार ब्राह्मण को दान में दी गई जमीन का मालिकाना हक वापस लेकर उन्हें प्रताड़ित और परेशान करने का षड्यंत्र कर रही है.
सुरजेवाला ने कहा कि साल 2010 में कांग्रेस की प्रदेश सरकार ने कानून बनाकर ब्राह्मण समुदाय के लोगों को जमीन का मालिकाना हक दिया था. 16 मार्च 2010 को स्वयं मुझे ये महत्वपूर्ण बिल ड्राफ्ट कर हरियाणा विधानसभा में पेश करने का सौभाग्य मिला था. लेकिन बीजेपी और जेजेपी सरकार ब्राह्मण समुदाय के प्रति दुर्भावना के चलते उन्हें उन्हीं की जमीन से बेदखल कर लगभग 50,000 ब्राह्मण परिवारों के हकों को छीनने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- करप्शन पर सीएम की खरी-खरी,'हरियाणा में न भ्रष्टाचार रहेगा और ना ही भ्रष्टाचारी'