ETV Bharat / state

कैथल में बीजेपी के 30 से ज्यादा राजपूत नेताओं ने दिया इस्तीफा, सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखने से नाराज - कैथल में मिहिर भोज की प्रतिमा विवाद

कैथल में राजपूत समाज के 30 से ज्यादा नेताओं ने सामूहिक रूप से बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. ये सभी नेता सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर गुर्जर शब्द लिखने का विरोध कर रहे हैं.

rajput community bjp leaders resigned kaithal
rajput community bjp leaders resigned kaithal
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:57 PM IST

कैथल में बीजेपी विधायक ने राजपूत समाज के भारी विरोध के बावजूद सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर दिया. रात भर जहां राजपूत समाज के लोग हनुमान वाटिका में डटे रहे, वहीं ढ़ांड चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को प्रतिमा का अनावरण करना था, लेकिन उन्होंने अपना कार्यक्रम किन्ही वजहों से रद्द कर दिया. जिसके बाद बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर और बीजेपी कैथल अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कुछ समर्थकों के साथ प्रतिमा का अनावरण कर दिया.

ये भी पढ़ें- Mihir Bhoj Statue Controversy: मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर भिड़े गुर्जर और राजपूत समाज, अनावरण करने नहीं पहुंचे कंवरपाल गुर्जर, शहर में पुलिस बल तैनात

इस मामले में अब राजपूत समाज के लोग बीजेपी से नाराज हो गए हैं. पार्टी से जुड़े 30 से ज्यादा राजपूत नेताओं ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को इस्तीफा भेजा है. सामूहिक रूप से दिए त्यागपत्र में इन्होंने कहा है कि हिंदू सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार की प्रतिमा पर गुर्जर सम्राट लिखा गया है. इस पर राजपूत व गुर्जर समाज में मतभेद हो गया है. राजपूत समाज के नेता महिपाल ने कहा कि इस विषय में मामला सुलझाने की बजाय बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने प्रशासन और सरकार पर दबाव डाला.

उन्होंने कहा कि बीजपी जिला अध्यक्ष ने विधायक लीला राम और जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ को लेकर राजपूत समाज की भावनाओं की कद्र ना करते हुए प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ आंदोलन कर रहे राजपूत समाज के हजारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ गए. इस कार्रवाई से वो आहत हैं और पार्टी में काम करने में असमर्थ हैं. जब तक प्रतिमा से गुर्जर शब्द नहीं हटाया जाएगा. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

कैथल में बीजेपी विधायक ने राजपूत समाज के भारी विरोध के बावजूद सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण कर दिया. रात भर जहां राजपूत समाज के लोग हनुमान वाटिका में डटे रहे, वहीं ढ़ांड चौक पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को प्रतिमा का अनावरण करना था, लेकिन उन्होंने अपना कार्यक्रम किन्ही वजहों से रद्द कर दिया. जिसके बाद बीजेपी विधायक लीलाराम गुर्जर और बीजेपी कैथल अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कुछ समर्थकों के साथ प्रतिमा का अनावरण कर दिया.

ये भी पढ़ें- Mihir Bhoj Statue Controversy: मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर भिड़े गुर्जर और राजपूत समाज, अनावरण करने नहीं पहुंचे कंवरपाल गुर्जर, शहर में पुलिस बल तैनात

इस मामले में अब राजपूत समाज के लोग बीजेपी से नाराज हो गए हैं. पार्टी से जुड़े 30 से ज्यादा राजपूत नेताओं ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को इस्तीफा भेजा है. सामूहिक रूप से दिए त्यागपत्र में इन्होंने कहा है कि हिंदू सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार की प्रतिमा पर गुर्जर सम्राट लिखा गया है. इस पर राजपूत व गुर्जर समाज में मतभेद हो गया है. राजपूत समाज के नेता महिपाल ने कहा कि इस विषय में मामला सुलझाने की बजाय बीजेपी जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर ने प्रशासन और सरकार पर दबाव डाला.

उन्होंने कहा कि बीजपी जिला अध्यक्ष ने विधायक लीला राम और जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ को लेकर राजपूत समाज की भावनाओं की कद्र ना करते हुए प्रतिमा का अनावरण किया. इसके साथ आंदोलन कर रहे राजपूत समाज के हजारों लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ गए. इस कार्रवाई से वो आहत हैं और पार्टी में काम करने में असमर्थ हैं. जब तक प्रतिमा से गुर्जर शब्द नहीं हटाया जाएगा. तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.