कैथलः पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीजेपी ने शामिल होने की चर्चा पर राजकुमार सैनी ने कहा कि पूर्व मुक्यमंत्री कुर्सी के लिए जब हरियाणा को जलवा सकते हैं तो किसी भी पार्टी में जा सकते हैं, उनके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.
नहीं करेंगे कोई गठबंधन- सैनी
पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन और बीजेपी में शामिल होने वाली चर्चाओं का खंडन किया है. सैनी ने कहा कि इस तरह की अफवाह लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने खूब फैलाई थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को राजनीतिक रोटियां सेकने की आदत है, लेकिन हमें नहीं.
बीजेपी में जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता- सैनी
राजकुमार सैनी ने कहा कि जब हमने बंसीलाल की पार्टी छोड़ी थी तो भी पलट कर नहीं देखा. इसके बाद इनेलो कको भी कभी मुड़कर नहीं देखा. इसी तरह बीजेपी के साथ सांसद के रूप में काम किया, लेकिन अब उसके तरफ मुड़कर भी नहीं देखता. उन्होंने कहा कि अब मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा और बीजेपी में जाने का सवाल ही नहीं पैदा होता.