कैथल: जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. बता दें कि पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 4 लड़की और 6 लड़कों को पकड़ा है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर एसपी ने टीम गठित की. एसपी ने टीम को रेड मारने के आदेश दिए.पुलिस ने बताया कि गठित की गई टीम ने मौके पर जाकर छापा मारा. टीम ने मौके से 4 लड़की 6 लड़के और मालिक को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: 'कोख के कातिलों' का भंडाफोड़, कुरुक्षेत्र पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. इस धंधे में कौन-कौन लोग शामिल हैं जांच कर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: नूंह: दहेज में क्रेटा कार और दो लाख नगदी नहीं देने पर बहू को उतारा मौत के घाट