ETV Bharat / state

गुहला चीका: महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में फैली सनसनी - गुहला चीका कोरोना अपडेट

गुहला चीका से पटियाला रेफर की गई एक बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

ghula cheeka corona
ghula cheeka corona
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:26 PM IST

कैथल: पटियाला के एक निजी अस्पताल द्वारा चीका निवासी एक बुजुर्ग महिला को कोरोना संक्रमित बताए जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई है. उक्त महिला अपनी बीमारी के चलते इलाज के लिए रामथली समाधां और चीका के एक निजी अस्पताल में एक हफ्ता दाखिल रही थी. इन दोनों अस्पतालों में हर दिन लोगों की भारी आवाजाही रहती है. लोगों को डर है कि बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.

महिला तीन हफ्ते पहले हुई थी बीमार

महिला के पुत्र कुलविंदर सिंह के अनुसार उनकी 66 वर्षीय माता तकरीबन तीन हफ्ते पहले बुखार व छाती में दर्द की शिकायत के चलते रामथली समाधां के एक अस्पताल में दाखिल की गई थीं. छह सात दिन वहां रहने के बाद जब कोई आराम नहीं मिला तो परिजनों ने उन्हें चीका के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. कई दिनों तक यहां भी इलाज हुआ. बुखार तो ठीक हो गया पर छाती दर्द में राहत नहीं मिली तो परिजन उन्हें पटियाला के एक बड़े निजी अस्पताल में ले गए. वहां पहले दिन करवाए गए सभी टेस्ट की रिपोर्ट ठीक आई पर 27 जून को डॉक्टरों द्वारा महिला को कोरोना संक्रमित बताया गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द भर्ती होंगे 1000 आयुष सहायक और 22 आयुष कोच

वहीं जिला प्रशासन द्वारा महिला के निवास वाली जगह, जुझार सिंह गली को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. वहीं जिला व गुहला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर वहां पर रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रही हैं. साथ ही नगर पालिका चीका द्वारा लगातार उस एरिया में सैनिटाइजर स्प्रे भी करवाया जा रहा है.

महिला सहित कुल 18 लोगों के हुए टेस्ट

परिजनों ने शनिवार रात को ही बुजुर्ग महिला को कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था. गुहला के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अजीत पाल सिंह के अनुसार 17 अन्य लोगों के भी सेंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भिजवाए गए हैं. इन 17 लोगों में रामथली समाधां व चीका स्थित अस्पतालों का महिला के संपर्क में आया स्टाफ व महिला के परिजन शामिल हैं.

नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री

महिला के पुत्र ने बताया कि हालांकि उनके दो बड़े भाई विदेश में हैं, लेकिन पिछले 12 सालों से वे भारत वापस नहीं आए हैं. उनकी माता समेत परिवार का यहां रहने वाला कोई भी सदस्य अपना गांव कच्ची पिसौल और चीका शहर के अलावा और कहीं भी नहीं गया है. स्वास्थ्य विभग गुहला में कार्यकारी एसएमओ डॉक्टर ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार संबंधित लोगों को क्वारांटाइन करने के में बारे फैसला लिया जाएगा.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. सोमवार तक प्रदेश में 14,210 मरीज मिले हैं. जिनमें अधिकतर मरीज लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से बढ़े हैं. प्रदेश में अभी 4476 केस एक्टिव और 232 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कैथल जिले में अब तक 94 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 40 केस एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें- ICMR की मंजूरी के बाद हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा इलाज

कैथल: पटियाला के एक निजी अस्पताल द्वारा चीका निवासी एक बुजुर्ग महिला को कोरोना संक्रमित बताए जाने पर इलाके में सनसनी फैल गई है. उक्त महिला अपनी बीमारी के चलते इलाज के लिए रामथली समाधां और चीका के एक निजी अस्पताल में एक हफ्ता दाखिल रही थी. इन दोनों अस्पतालों में हर दिन लोगों की भारी आवाजाही रहती है. लोगों को डर है कि बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अब इलाके में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है.

महिला तीन हफ्ते पहले हुई थी बीमार

महिला के पुत्र कुलविंदर सिंह के अनुसार उनकी 66 वर्षीय माता तकरीबन तीन हफ्ते पहले बुखार व छाती में दर्द की शिकायत के चलते रामथली समाधां के एक अस्पताल में दाखिल की गई थीं. छह सात दिन वहां रहने के बाद जब कोई आराम नहीं मिला तो परिजनों ने उन्हें चीका के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया. कई दिनों तक यहां भी इलाज हुआ. बुखार तो ठीक हो गया पर छाती दर्द में राहत नहीं मिली तो परिजन उन्हें पटियाला के एक बड़े निजी अस्पताल में ले गए. वहां पहले दिन करवाए गए सभी टेस्ट की रिपोर्ट ठीक आई पर 27 जून को डॉक्टरों द्वारा महिला को कोरोना संक्रमित बताया गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में जल्द भर्ती होंगे 1000 आयुष सहायक और 22 आयुष कोच

वहीं जिला प्रशासन द्वारा महिला के निवास वाली जगह, जुझार सिंह गली को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है. वहीं जिला व गुहला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर वहां पर रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रही हैं. साथ ही नगर पालिका चीका द्वारा लगातार उस एरिया में सैनिटाइजर स्प्रे भी करवाया जा रहा है.

महिला सहित कुल 18 लोगों के हुए टेस्ट

परिजनों ने शनिवार रात को ही बुजुर्ग महिला को कैथल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था. गुहला के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अजीत पाल सिंह के अनुसार 17 अन्य लोगों के भी सेंपल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए भिजवाए गए हैं. इन 17 लोगों में रामथली समाधां व चीका स्थित अस्पतालों का महिला के संपर्क में आया स्टाफ व महिला के परिजन शामिल हैं.

नहीं है कोई ट्रैवल हिस्ट्री

महिला के पुत्र ने बताया कि हालांकि उनके दो बड़े भाई विदेश में हैं, लेकिन पिछले 12 सालों से वे भारत वापस नहीं आए हैं. उनकी माता समेत परिवार का यहां रहने वाला कोई भी सदस्य अपना गांव कच्ची पिसौल और चीका शहर के अलावा और कहीं भी नहीं गया है. स्वास्थ्य विभग गुहला में कार्यकारी एसएमओ डॉक्टर ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही नियमानुसार संबंधित लोगों को क्वारांटाइन करने के में बारे फैसला लिया जाएगा.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. सोमवार तक प्रदेश में 14,210 मरीज मिले हैं. जिनमें अधिकतर मरीज लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से बढ़े हैं. प्रदेश में अभी 4476 केस एक्टिव और 232 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कैथल जिले में अब तक 94 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 40 केस एक्टिव हैं.

ये भी पढ़ें- ICMR की मंजूरी के बाद हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.