ETV Bharat / state

कैथल में गुरुद्वारे की गद्दी के विवाद को लेकर चली गोलियां, एक की मौत - कैथल गुरुद्वारा विवाद एक मौत

कैथल के श्री नीम साहब गुरुद्वारा में गद्दी पर कब्जे के विवाद को लेकर बुधवार को गोलियां (kaithal gurudwara firing) चल गई. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए.

kaithal gurudwara firing
kaithal firing one dead
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 5:22 PM IST

कैथल: कैथल में बुधवार को नीम साहिब गुरुद्वारा में गद्दी के कब्जे को लेकर गोलियां चल गई. जिसमें 4 लोग घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत (kaithal gurudwara firing one dead) हो गई है. गुरुद्वारे के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा गोपाल सिंह जी जो अपनी कार सेवा के लिए काफी मशहूर थे.

उनके पास एक बिट्टू नाम का ड्राइवर जो बाबा के साथ अक्सर आता रहता था. जब बाबा गोपाल सिंह जी ने शरीर त्याग दिया तब से इसकी नजर गुरुद्वारे पर कब्जे करने की थी. इसने जबरदस्ती कुछ कमरों पर कब्जा किया हुआ था. जिनको खाली करवाने के लिए कई बार पंचायत हुई.

कैथल में गुरुद्वारे की गद्दी के विवाद को लेकर चली गोलियां, एक की मौत

ये भी पढ़ें- 14 साल की लड़की के साथ 13 लोगों ने किया रेप, जिससे भी मांगी मदद उसने ही बनाया हवस का शिकार

लोगों ने बताया कि बिट्टू को आज फिर जब पंचायत के लोग समझाने के लिए गए तो उसने अपने समर्थकों के साथ संगत पर गोलीबारी कर दी. जहां तक जानकारी है 40-50 गोलियां चली हैं जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति जोगा सिंह की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी विवेक चौधरी ने जानकारी दी कि कुछ लोगों को हमने राउंडअप किया है और हथियार भी बरामद कर लिए हैं, आगे जांच जारी है.

कैथल: कैथल में बुधवार को नीम साहिब गुरुद्वारा में गद्दी के कब्जे को लेकर गोलियां चल गई. जिसमें 4 लोग घायल हुए और एक व्यक्ति की मौत (kaithal gurudwara firing one dead) हो गई है. गुरुद्वारे के लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबा गोपाल सिंह जी जो अपनी कार सेवा के लिए काफी मशहूर थे.

उनके पास एक बिट्टू नाम का ड्राइवर जो बाबा के साथ अक्सर आता रहता था. जब बाबा गोपाल सिंह जी ने शरीर त्याग दिया तब से इसकी नजर गुरुद्वारे पर कब्जे करने की थी. इसने जबरदस्ती कुछ कमरों पर कब्जा किया हुआ था. जिनको खाली करवाने के लिए कई बार पंचायत हुई.

कैथल में गुरुद्वारे की गद्दी के विवाद को लेकर चली गोलियां, एक की मौत

ये भी पढ़ें- 14 साल की लड़की के साथ 13 लोगों ने किया रेप, जिससे भी मांगी मदद उसने ही बनाया हवस का शिकार

लोगों ने बताया कि बिट्टू को आज फिर जब पंचायत के लोग समझाने के लिए गए तो उसने अपने समर्थकों के साथ संगत पर गोलीबारी कर दी. जहां तक जानकारी है 40-50 गोलियां चली हैं जिसमें 4 लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति जोगा सिंह की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी विवेक चौधरी ने जानकारी दी कि कुछ लोगों को हमने राउंडअप किया है और हथियार भी बरामद कर लिए हैं, आगे जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.