कैथल: जिले में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देश अनुसार सीआईए-1 पुलिस ने अवैध असलाह रखने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुहिम चलाई है. इसी मुहिम के तहत पुलिस ने 30 वर्षीय आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है.
शुक्रवार को आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए-1 के हेडकांस्टेबल रणदीप सिंह की टीम गुरुवार शाम को गश्त कर रही थी. इसी दौरान टीम बस अड्डा कुतुबपुर पहुंची, जहां एक गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दबिश देकर संदिग्ध अमित नाम के आरोपी को पकड़ा.
संदिग्ध की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद किया गया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस की तरफ से साफ कहा गया है कि ऐसे लोग जिले का माहौल खराब कर रहे जिनकी आगे भी धड़पकड़ जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- निकिता के पिता ने हाथ जोड़कर नेताओं से मामले पर राजनीति न करने की अपील की