कैथल: ट्रैफिक पुलिस तथा एमसीडी द्वारा संयुक्त अभियान के तहत 3 फरवरी को छात्रावास रोड़, रेलवे गेट, भगत सिंह चौक तथा कबुतर चौक पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. जिसके दौरान एमसीडी द्वारा 15 दुकानदारों को अतिक्रमण करने को लेकर नोटिस भी जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-करनाल: अवैध निर्माण पर नगर निगम की कार्रवाई, 4 दुकानों को किया सील
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी लोकेंद्र सिंह के निर्देश पर शहर में सुगम व सुरक्षित तथा निर्बाध यातायात व्यवस्था स्थापित करने के लिए, बुधवार को एसएचओ ट्रैफिक सबइंस्पैक्टर मुखत्यार सिंह तथा एमसीडी कर्मचारियों व अधिकारियों की टीम द्वारा यह अभियान चलाया गया.
दुकानदार सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण बढ़ाते हैं, जिसे खाली करने के लिए यह अभियान चलाया गया है. इस दौरान अपनी दुकानों के आगे सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले 15 दुकानदारों को एमसीडी द्वारा नोटिस भी जारी किए गए हैं.
एसएचओ ट्रैफिक द्वारा दुकानदारों से अपील की गई कि शहर में निर्बाध व सुगम व्यवस्था स्थापित करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें तथा आगे इस प्रकार से अतिक्रमण ना करें. इस अवसर पर दुकानदारों द्वारा आश्वासन दिया गया है कि वे आगे से पुलिस व प्रशासन के कल्याणकारी कार्य में निरंतर सहयोग करेंगे और सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेंगे.