ETV Bharat / state

कैथल में रविवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस हुए 31

कोरोना वायरस के मामले कैथल में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. रविवार को तो एक ही दिन में जिले में नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसी के साथ कैथल में कोरोना के मरीजों की संख्या 85 हो गई है.

kaithal corona update
kaithal corona update
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:32 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 10:39 PM IST

कैथल: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जो मामले सामने आते हैं उनमें ज्यादा वो लोग शामिल होते हैं जो दूसरे राज्यों या शहर से कैथल में पहुंचते हैं. रविवार को भी कैथल में 9 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से ज्यादातर ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं और कुछ दूसरों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले कैथल में दूसरे राज्यों से लोग पहुंचे थे और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उनके सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहले ही कैथल में पॉजिटिव पाए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी को आइसोलेट करने के लिए लेकर गई है.

कैथल में रविवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस हुए 31.

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इनके संपर्क में आया है उनको क्वारंटाइन किया जाएगा और साथ ही इनके परिवार वालों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. जिले में जो ज्यादातर मामले मिल रहे हैं वो दूसरे राज्यों से या शहर से कैथल में पहुंचे हैं. कैथल में मिले मरीजों में से ज्यादातर ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं.

प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में 402 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 13,829 पहुंच गया है. इनमें 4689 मरीज अभी एक्टिव हैं और प्रदेश में अब तक 223 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं कैथल में कोरोना मरीजों की संख्या 85 हो गई है. इनमें से 31 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: कोरोना काल में काम को लेकर उपायुक्त ने की खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज की तारीफ

कैथल: जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है और रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन जो मामले सामने आते हैं उनमें ज्यादा वो लोग शामिल होते हैं जो दूसरे राज्यों या शहर से कैथल में पहुंचते हैं. रविवार को भी कैथल में 9 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से ज्यादातर ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं और कुछ दूसरों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि दो दिन पहले कैथल में दूसरे राज्यों से लोग पहुंचे थे और स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा उनके सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट आज पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पहले ही कैथल में पॉजिटिव पाए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी को आइसोलेट करने के लिए लेकर गई है.

कैथल में रविवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस हुए 31.

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इनके संपर्क में आया है उनको क्वारंटाइन किया जाएगा और साथ ही इनके परिवार वालों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा. जिले में जो ज्यादातर मामले मिल रहे हैं वो दूसरे राज्यों से या शहर से कैथल में पहुंचे हैं. कैथल में मिले मरीजों में से ज्यादातर ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं.

प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में 402 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 13,829 पहुंच गया है. इनमें 4689 मरीज अभी एक्टिव हैं और प्रदेश में अब तक 223 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. वहीं कैथल में कोरोना मरीजों की संख्या 85 हो गई है. इनमें से 31 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: कोरोना काल में काम को लेकर उपायुक्त ने की खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज की तारीफ

Last Updated : Jun 28, 2020, 10:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.