ETV Bharat / state

कांग्रेस का घोषणा पत्र ढकोसला है, चार पीढ़ियां गरीबी को दूर करने की बात करती आ रहीं हैं: नायब सैनी

राज्य मंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों में गरीबों के प्रति उनका घोषणा पत्र सिर्फ एक ढकोसला है.

राज्यमंत्री नायब सैनी
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 10:13 PM IST

कैथल: राज्यमंत्री नायब सैनी ने कैथल में शिरकत की. वहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का जो घोषणा पत्र आया है, वह केवल एक ढ़कोसला है. उसमें गरीबी हटाने की बात की गई है यही बात आज से 4 पीढ़ी पहले उनके घर के सदस्य द्वारा कही गई थी.

55 साल के बाद भी आज भी वही बात राहुल गांधी कर रहे हैं जब इतने सालों में गरीबी दूर नहीं कर सके तो आज कैसे गरीबी दूर करेंगे. यह सिर्फ जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उनकी सुनने वाली नहीं, हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर बीजेपी की जीत हासिल होगी. और दोबारा फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

राज्यमंत्री नायब सैनी

उन्होंने राजकुमार सैनी पर भी बोलते कहा कि जो पुरानेसांसद थे उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर यहां से वोट हासिल किए. जीत हासिल की लेकिन उसके बाद वह बीजेपी खिलाफ हो गए और उसने हरियाणा में भाईचारा खराब करने की कोशिश की. अब जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं है. उनको पता चल जाएगा कि उनकी कितनी औकात है.

साथियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर बोलते कहा कि बस यात्रा इसलिए निकाली गई है क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं की आपस में बनती नहीं है. उनको इस बस में बिठा कर उनका मनमुटाव दूर किया जाए लेकिन ऐसा हो नहीं सकता उनमें आपस में ही मनमुटाव है.

कैथल: राज्यमंत्री नायब सैनी ने कैथल में शिरकत की. वहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का जो घोषणा पत्र आया है, वह केवल एक ढ़कोसला है. उसमें गरीबी हटाने की बात की गई है यही बात आज से 4 पीढ़ी पहले उनके घर के सदस्य द्वारा कही गई थी.

55 साल के बाद भी आज भी वही बात राहुल गांधी कर रहे हैं जब इतने सालों में गरीबी दूर नहीं कर सके तो आज कैसे गरीबी दूर करेंगे. यह सिर्फ जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता अब उनकी सुनने वाली नहीं, हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर बीजेपी की जीत हासिल होगी. और दोबारा फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.

राज्यमंत्री नायब सैनी

उन्होंने राजकुमार सैनी पर भी बोलते कहा कि जो पुरानेसांसद थे उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर यहां से वोट हासिल किए. जीत हासिल की लेकिन उसके बाद वह बीजेपी खिलाफ हो गए और उसने हरियाणा में भाईचारा खराब करने की कोशिश की. अब जनता उनकी बातों में आने वाली नहीं है. उनको पता चल जाएगा कि उनकी कितनी औकात है.

साथियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर बोलते कहा कि बस यात्रा इसलिए निकाली गई है क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं की आपस में बनती नहीं है. उनको इस बस में बिठा कर उनका मनमुटाव दूर किया जाए लेकिन ऐसा हो नहीं सकता उनमें आपस में ही मनमुटाव है.




Munish turan

Download link 
https://wetransfer.com/downloads/1be81b8e61c1ebb08dcef8999d66c06420190403103106/cde12658b9354d3ee6e70c856dd20bf120190403103106/1cc10c
2 files 
V1.mp4 
BYTE NAYAB SAINI.mp4 
स्लग - राज्य मंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों में गरीबों के प्रति उनका घोषणा पत्र है सिर्फ एक ढकोसला।
एंकर - राज्य मंत्री नायब सैनी ने कैथल के हनुमान वाटिका में आज एक कार्यक्रम में शिरकत की और वहां पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस का जो घोषणा पत्र आया है वह केवल एक ढकोसला है क्योंकि उसमें गरीबी हटाने की बात की गई है यही बात आज से 4 पीढ़ी पहले उनके घर के सदस्य द्वारा कही गई थी 55 साल के बाद भी आज भी वही बात राहुल गांधी कर रहे हैं जब इतने सालों में वह गरीबी दूर नहीं कर सके। तो आज वह कैसे गरीबी दूर करेंगे। यह सिर्फ जनता को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन जनता अब उनकी सुनने वाली नहीं। हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर बीजेपी की जीत हासिल होगी और दोबारा फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे।

उन्होंने राजकुमार सैनी पर भी बोलते कहा कि जो पुराने  सांसद थे उन्होंने बीजेपी में शामिल होकर यहां से वोट हासिल किए। जीत हासिल की लेकिन उसके बाद वह बीजेपी खिलाफ हो गए और उसने हरियाणा में भाईचारा खराब करने की कोशिश की। अब पब्लिक उनकी बातों में नहीं आने वाले और अब उनको पता चल जाएगा कि उनकी कितनी औकात है जब वह दोबारा कुरुक्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।
साथियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर बोलते कहा कि यह यात्रा बस में निकाली गई है बस में इसलिए निकाली गई है क्योंकि हरियाणा में कांग्रेस के नेताओं की आपस में बनती नहीं और उनको इस बस में बिठा कर उनका मनमुटाव दूर किया जाए लेकिन ऐसा हो नहीं सकता उनमें आपस में ही मनमुटाव है





--


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.