ETV Bharat / state

नवजोत सिंह सिद्धू और राजकुमार सैनी की महत्वाकांक्षाएं अधिक हैं: नायब सैनी

कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी आज कैथल पहुंचे. यहां सैनी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर तंज कसते हुए कहा कि व्यक्ति न घर के रहा न घाट का. साथ ही राजकुमार सैनी पर तंज कसते हुए कहा कि सैनी की आकांक्षाएं भी ज्यादा बढ़ गई थी.

सांसद नायब सैनी का सिद्धू और राजकुमार सैनी पर तंज
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 11:41 PM IST

कैथल: कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की महत्वकांक्षाएं बढ़ गई थी, जिस कारण उन्होंने भाजपा को छोड़ दी. ऐसे व्यक्ति न तो घर के रहते हैं और न ही घाट के, दोनों नेताओं के साथ वैसी ही स्थिति बनी गई है.

सांसद नायब सैनी

सांसद नायब सिंह सैनी ने कैथल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान सैनी ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 2 चेहरों वाले व्यक्ति हैं. एक चेहरे के पीछे दूसरा चेहरा छिपा हुआ है. ऐसे व्यक्ति कभी कामयाब नहीं होते. ऐसे नेताओं का कोई जनाधार नहीं होता है.

कांग्रेस ने लूट मचाई
साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश-प्रदेश में कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका निभाने योग्य भी नहीं छोड़ा. जिस प्रकार से कांग्रेस ने सत्ता में रहते लूट मचाई, आज उसका परिणाम है कि जनता ने उन्हें 0/0 जनाधार दिया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत इससे भी बुरी होने वाली है.

रेलवे लाइन और नई ट्रेन चलाने की मांग
नायब सैनी ने कहा कि अब तक उसे संसद में 2 बार बोलने का समय मिला है. मैने कुरुक्षेत्र से पिहोवा, गुहला-चीका एवं पटियाला तक नई रेलवे लाइन बिछाने की मांग उठाई. उसने सभापति के नोटिस में लाते हुए बताया कि गुहला-चीका में मार्बल्स की बड़ी मार्केट है. यहां पर कई राज्यों से लोग मार्बल्स खरीदने आते हैं. अगर यह क्षेत्र रेलवे लाइन से जुड़ गया तो यहां तेजी से विकास होगा. इसके अलावा कुरुक्षेत्र से यमुनानगर तक नई रेलवे लाइन बिछाने एवं कुरुक्षेत्र से हरिद्वार तक ट्रेन चलाने की मांग उठाई. कुरुक्षेत्र की जनता की आवाज उठाते हुए यहां पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने की मांग भी उठाई.

फूड प्रोसेसिंग यूनिट की मांग
करनाल के बाद कुरुक्षेत्र का धान उगाने में दूसरा नंबर आता है. इसके अलावा यहां पर आलू एवं सूरजमुखी की खेती मुख्य तौर पर होती है. अगर यहां पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाती है तो कुरुक्षेत्र के अलावा आसपास के लाखों किसानों को लाभ होगा.

कैथल: कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की महत्वकांक्षाएं बढ़ गई थी, जिस कारण उन्होंने भाजपा को छोड़ दी. ऐसे व्यक्ति न तो घर के रहते हैं और न ही घाट के, दोनों नेताओं के साथ वैसी ही स्थिति बनी गई है.

सांसद नायब सैनी

सांसद नायब सिंह सैनी ने कैथल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान सैनी ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 2 चेहरों वाले व्यक्ति हैं. एक चेहरे के पीछे दूसरा चेहरा छिपा हुआ है. ऐसे व्यक्ति कभी कामयाब नहीं होते. ऐसे नेताओं का कोई जनाधार नहीं होता है.

कांग्रेस ने लूट मचाई
साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश-प्रदेश में कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका निभाने योग्य भी नहीं छोड़ा. जिस प्रकार से कांग्रेस ने सत्ता में रहते लूट मचाई, आज उसका परिणाम है कि जनता ने उन्हें 0/0 जनाधार दिया है. आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत इससे भी बुरी होने वाली है.

रेलवे लाइन और नई ट्रेन चलाने की मांग
नायब सैनी ने कहा कि अब तक उसे संसद में 2 बार बोलने का समय मिला है. मैने कुरुक्षेत्र से पिहोवा, गुहला-चीका एवं पटियाला तक नई रेलवे लाइन बिछाने की मांग उठाई. उसने सभापति के नोटिस में लाते हुए बताया कि गुहला-चीका में मार्बल्स की बड़ी मार्केट है. यहां पर कई राज्यों से लोग मार्बल्स खरीदने आते हैं. अगर यह क्षेत्र रेलवे लाइन से जुड़ गया तो यहां तेजी से विकास होगा. इसके अलावा कुरुक्षेत्र से यमुनानगर तक नई रेलवे लाइन बिछाने एवं कुरुक्षेत्र से हरिद्वार तक ट्रेन चलाने की मांग उठाई. कुरुक्षेत्र की जनता की आवाज उठाते हुए यहां पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने की मांग भी उठाई.

फूड प्रोसेसिंग यूनिट की मांग
करनाल के बाद कुरुक्षेत्र का धान उगाने में दूसरा नंबर आता है. इसके अलावा यहां पर आलू एवं सूरजमुखी की खेती मुख्य तौर पर होती है. अगर यहां पर फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाती है तो कुरुक्षेत्र के अलावा आसपास के लाखों किसानों को लाभ होगा.

Intro:नवजोत सिद्धू व राजकुमार सैनी की महत्वकांक्षाएं अधिक : नायब सैनी
-कुरुक्षेत्र में फुड प्रोसेसिंग यूनिट व कुरुक्षेत्र, पिहोवा, गुहला व पटियाला तक नई रेलवे लाइन बिछाने की उठाई मांगBody: कैथल में कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू व पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की महत्वकांक्षाएं बढ़ गई थी, जिस कारण उन्होंने भाजपा को छोड़ दिया। ऐसे व्यक्ति न तो घर के रहते हैं और न ही घाट के। आज दोनों नेताओं के साथ वैसी ही स्थिति बनी हुई है। नायब सिंह सैनी आज कैथल रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 2 चेहरों वाले व्यक्ति हैं, एक चेहरे के पीछे दूसरा चेहरा छिपा हुआ है और ऐसे व्यक्ति कभी कामयाब नहीं होते एवं न ही इनका कोई जनाधार होता है। नायब सैनी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर द्वारा दिए गए बयान कि आज भाजपा का समय है, 2 माह बाद हमारा समय होगा, पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज देश-प्रदेश में कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका निभाने योग्य भी नहीं छोड़ा। जिस प्रकार से कांग्रेस ने सत्ता में रहते लूट मचाई, आज उसका परिणाम है कि जनता ने उन्हें 0/0 जनाधार दिया है। आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हालत इससे भी बुरी होने वाली है।
नायब सैनी ने कहा कि अब तक उसे संसद में 2 बार बोलने का समय मिला है और उसमें मैंने कुरुक्षेत्र के थानेसर एरिया में अलिवेटिड रेलवे ट्रक बनाने की मांग उठाई। दूसरी बार जब उसे बोलने का समय मिला तो उसने कुरुक्षेत्र से पिहोवा, गुहला-चीका एवं पटियाला तक नई रेलवे लाइन बिछाने की मांग उठाई। उसने सभापति के नोटिस में लाते हुए बताया कि गुहला-चीका में मार्बल्स की बड़ी मार्कीट है और यहां पर कई राज्यों से लोग मार्बल्स खरीदने आते हैं। अगर यह क्षेत्र रेलवे लाइन से जुड़ गया तो यहां तेजी से विकास होगा और लोगों को यहां पहुंचने में भी आसानी होगी। इसके अलावा उसने कुरुक्षेत्र से यमुनानगर तक नई रेलवे लाइन बिछाने एवं कुरुक्षेत्र से हरिद्वार तक ट्रेन चलाने की मांग उठाई। नायब सैनी ने कहा कि उसने संसद में कुरुक्षेत्र की जनता की आवाज उठाते हुए यहां पर फुड प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने की मांग भी उठाई। Conclusion:उसने बताया कि करनाल के बाद कुरुक्षेत्र का धान उगाने में दूसरा नंबर आता है। इसके अलावा यहां पर आलू एवं सूरजमुखी की खेती मुख्य तौर पर होती है। अगर यहां पर फुड प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाती है तो कुरुक्षेत्र के अलावा आसपास के लाखों किसानों को लाभ होगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.