ETV Bharat / state

कैथल: विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद नायब सैनी

author img

By

Published : Nov 15, 2020, 8:18 PM IST

कैथल में विश्वकर्मा जयंती के मौके पर जांगड़ा धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सांसद नायब सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. जहां उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता और सबसे बड़े इंजीनियर हैं.

naib Saini attended program on occasion of vishwakarma jayanti in kaithal
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद नायब सैनी

कैथल: जिले में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई. विश्वकर्मा जयंती के मौके पर कैथल के फ्रांस वाला रोड पर स्थित जांगड़ा धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सांसद नायब सैनी और स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में विधायक लीलाराम गुर्जर और सांसद नायब सैनी ने 11-11 लाख रुपये धर्मशाला के निर्माण के लिए दिए.

इस मौके पर सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार में पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग को 8 फीसदी प्रतिनिधित्व दियाग या है. जो की स्वागत योग्य है. ये पिछड़ा वर्ग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. सांसद ने कहा कि सरकार ने पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ने का मौका दिया है. इसलिए हमें अपनी ताकत को पहचानकर एक होना होगा और आगे बढ़ना होगा.

विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद नायब सैनी

बीजेपी कर रही निष्पक्ष भावना से काम: नायब सैनी

सांसद नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी निष्पक्ष भावना से काम कर रही है और हमेशा विकास की बातें करती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से विकास कार्यों में कुछ रूकावट आई है, क्योंकि जितनी तेजी से काम होना था अब इतनी तेजी से काम नहीं हो रहा. जिसकी वजह करोना है, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा और विकास की गति पहले की तरह तेज हो जाएगी.

'बीजेपी करा रही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण'

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस महामारी में 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देशवासियों को दिया है. जो इस महामारी में उबारने का काम करेगा और साथ ही बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर का भी निर्माण शुरू करवा दिया है. जो भारतवासियों की काफी समय से मांग थी. हम विकास की गति पर आगे बढ़ रहे हैं और हर जगह एक समान विकास करवा रहे हैं.

'भगवान विश्वकर्मा सृष्टि रचयिता हैं'

सांसद कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता हैं. वो सबसे बड़े इंजीनियर हैं. उनसे बड़ा इंजीनियर इस धरती पर कोई नहीं है. हम हिंदुस्तानियों के लिए ये गर्व की बात है कि इस तरह के अनमोल रत्न भारत की धरती पर पैदा हुए और हर वर्ग भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा करता और उनके पद चिन्हों पर चलता है. उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं. नायब सैनी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि 500 वर्षों के बाद भगवान राम लला का मंदिर बन रहा है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी और जेजेपी का है बेमेल गठजोड़, नहीं टिकेगी सरकार: ओपी चौटाला

कैथल: जिले में धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई गई. विश्वकर्मा जयंती के मौके पर कैथल के फ्रांस वाला रोड पर स्थित जांगड़ा धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सांसद नायब सैनी और स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर उपस्थित रहे. इस दौरान लोगों ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में विधायक लीलाराम गुर्जर और सांसद नायब सैनी ने 11-11 लाख रुपये धर्मशाला के निर्माण के लिए दिए.

इस मौके पर सांसद ने कहा कि हरियाणा सरकार में पंचायती राज में पिछड़ा वर्ग को 8 फीसदी प्रतिनिधित्व दियाग या है. जो की स्वागत योग्य है. ये पिछड़ा वर्ग के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. सांसद ने कहा कि सरकार ने पिछड़ा वर्ग को आगे बढ़ने का मौका दिया है. इसलिए हमें अपनी ताकत को पहचानकर एक होना होगा और आगे बढ़ना होगा.

विश्वकर्मा जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद नायब सैनी

बीजेपी कर रही निष्पक्ष भावना से काम: नायब सैनी

सांसद नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी निष्पक्ष भावना से काम कर रही है और हमेशा विकास की बातें करती है. उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से विकास कार्यों में कुछ रूकावट आई है, क्योंकि जितनी तेजी से काम होना था अब इतनी तेजी से काम नहीं हो रहा. जिसकी वजह करोना है, लेकिन धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य हो जाएगा और विकास की गति पहले की तरह तेज हो जाएगी.

'बीजेपी करा रही अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण'

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने इस महामारी में 20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज देशवासियों को दिया है. जो इस महामारी में उबारने का काम करेगा और साथ ही बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर का भी निर्माण शुरू करवा दिया है. जो भारतवासियों की काफी समय से मांग थी. हम विकास की गति पर आगे बढ़ रहे हैं और हर जगह एक समान विकास करवा रहे हैं.

'भगवान विश्वकर्मा सृष्टि रचयिता हैं'

सांसद कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा सृष्टि के रचयिता हैं. वो सबसे बड़े इंजीनियर हैं. उनसे बड़ा इंजीनियर इस धरती पर कोई नहीं है. हम हिंदुस्तानियों के लिए ये गर्व की बात है कि इस तरह के अनमोल रत्न भारत की धरती पर पैदा हुए और हर वर्ग भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा करता और उनके पद चिन्हों पर चलता है. उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं. नायब सैनी ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि 500 वर्षों के बाद भगवान राम लला का मंदिर बन रहा है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी और जेजेपी का है बेमेल गठजोड़, नहीं टिकेगी सरकार: ओपी चौटाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.