कैथल: दीपावली की रात कैथल के तितरम मोड़ के पास खेत में एक शव पड़ा मिला था. जिसकी पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर के जितेंद्र के रूप में हुई थी. कैथल पुलिस की सीआईए-2 और तितरम एसएचओ की टीम ने हत्या के आरोपी राजकुमार उर्फ सत्तू निवासी शिवपुरी (एमपी) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजकुमार प्रेस में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले वह काम छोड़कर मजदूरी करने लगा था और वह नशे का आदी हो गया था.
स्टेशन पर हुई दोस्ती
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 26 अक्टूबर को राजकुमार शराब के नशे में कैथल रेलवे स्टेशन पर लेटा हुआ था. जहां उसने जितेंद्र कुमार से बीड़ी मांगी और बीड़ी पीते हुए दोनों में दोस्ती हो गई. जितेंद्र को हरसौला भट्ठे पर जाना था. दोनों ने तितरम ढाबे से खाना खाया और वहीं खेत में शराब पीने के लिए कोठी के पास बैठ गए.
1000 रुपये के लिए की हत्या
पुलिस के मुताबिक ढाबे पर खाना लेते समय जितेंद्र की जेब में राजकुमार ने रुपये देख थे और वहीं से राजकुमार के मन में लालच आ गया. खेत में दोनों बैठकर शराब पी और वहीं सो गए. इसके बाद राजकुमार ने जितेंद्र के सो जाने के बाद उसके सिर पर पत्थर मार दिया. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी ने मृतक की जेब से 1000 रुपए निकाल लिए.
सीसीवीटीवी से हुआ खुलासा
डी.एस.पी. रविंद्र सांगवान ने बताया कि मामले की जांच के तहत ढाबे पर लगे कैमरे की फुटेज चेक की, जहां से फुटेज में जितेंद्र के साथ राजकुमार खाना लेते मिला. पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर आरोपी राजकुमार को कैथल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
ये भी पढ़ें:कुसुम योजना पर डीएस ढेसी ने दिया जोर, अधिकारियों के साथ किया यमुनानगर का दौरा