ETV Bharat / state

दोस्त ने की दोस्त की हत्या, 1000 रु. के लिए ली जान - कैथल में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

कैथल पुलिस ने 26 अक्टूबर को हुई हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी ने 1000 रुपये के लिए एक व्यक्ति की हत्या कर दी.

हत्या के आरोपी की जानकारी देती कैथल पुलिस
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 5:44 PM IST

कैथल: दीपावली की रात कैथल के तितरम मोड़ के पास खेत में एक शव पड़ा मिला था. जिसकी पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर के जितेंद्र के रूप में हुई थी. कैथल पुलिस की सीआईए-2 और तितरम एसएचओ की टीम ने हत्या के आरोपी राजकुमार उर्फ सत्तू निवासी शिवपुरी (एमपी) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजकुमार प्रेस में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले वह काम छोड़कर मजदूरी करने लगा था और वह नशे का आदी हो गया था.

स्टेशन पर हुई दोस्ती
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 26 अक्टूबर को राजकुमार शराब के नशे में कैथल रेलवे स्टेशन पर लेटा हुआ था. जहां उसने जितेंद्र कुमार से बीड़ी मांगी और बीड़ी पीते हुए दोनों में दोस्ती हो गई. जितेंद्र को हरसौला भट्ठे पर जाना था. दोनों ने तितरम ढाबे से खाना खाया और वहीं खेत में शराब पीने के लिए कोठी के पास बैठ गए.

कैथल में 1000 रुपये के लिए की हत्या

1000 रुपये के लिए की हत्या
पुलिस के मुताबिक ढाबे पर खाना लेते समय जितेंद्र की जेब में राजकुमार ने रुपये देख थे और वहीं से राजकुमार के मन में लालच आ गया. खेत में दोनों बैठकर शराब पी और वहीं सो गए. इसके बाद राजकुमार ने जितेंद्र के सो जाने के बाद उसके सिर पर पत्थर मार दिया. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी ने मृतक की जेब से 1000 रुपए निकाल लिए.

सीसीवीटीवी से हुआ खुलासा
डी.एस.पी. रविंद्र सांगवान ने बताया कि मामले की जांच के तहत ढाबे पर लगे कैमरे की फुटेज चेक की, जहां से फुटेज में जितेंद्र के साथ राजकुमार खाना लेते मिला. पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर आरोपी राजकुमार को कैथल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें:कुसुम योजना पर डीएस ढेसी ने दिया जोर, अधिकारियों के साथ किया यमुनानगर का दौरा

कैथल: दीपावली की रात कैथल के तितरम मोड़ के पास खेत में एक शव पड़ा मिला था. जिसकी पहचान यूपी के मुजफ्फरनगर के जितेंद्र के रूप में हुई थी. कैथल पुलिस की सीआईए-2 और तितरम एसएचओ की टीम ने हत्या के आरोपी राजकुमार उर्फ सत्तू निवासी शिवपुरी (एमपी) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी राजकुमार प्रेस में काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले वह काम छोड़कर मजदूरी करने लगा था और वह नशे का आदी हो गया था.

स्टेशन पर हुई दोस्ती
पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि 26 अक्टूबर को राजकुमार शराब के नशे में कैथल रेलवे स्टेशन पर लेटा हुआ था. जहां उसने जितेंद्र कुमार से बीड़ी मांगी और बीड़ी पीते हुए दोनों में दोस्ती हो गई. जितेंद्र को हरसौला भट्ठे पर जाना था. दोनों ने तितरम ढाबे से खाना खाया और वहीं खेत में शराब पीने के लिए कोठी के पास बैठ गए.

कैथल में 1000 रुपये के लिए की हत्या

1000 रुपये के लिए की हत्या
पुलिस के मुताबिक ढाबे पर खाना लेते समय जितेंद्र की जेब में राजकुमार ने रुपये देख थे और वहीं से राजकुमार के मन में लालच आ गया. खेत में दोनों बैठकर शराब पी और वहीं सो गए. इसके बाद राजकुमार ने जितेंद्र के सो जाने के बाद उसके सिर पर पत्थर मार दिया. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद आरोपी ने मृतक की जेब से 1000 रुपए निकाल लिए.

सीसीवीटीवी से हुआ खुलासा
डी.एस.पी. रविंद्र सांगवान ने बताया कि मामले की जांच के तहत ढाबे पर लगे कैमरे की फुटेज चेक की, जहां से फुटेज में जितेंद्र के साथ राजकुमार खाना लेते मिला. पुलिस ने उसी फुटेज के आधार पर आरोपी राजकुमार को कैथल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.

ये भी पढ़ें:कुसुम योजना पर डीएस ढेसी ने दिया जोर, अधिकारियों के साथ किया यमुनानगर का दौरा

Intro:1000 रुपए के लिए की गई थी जितेंद्र की हत्या
-सी.आई.ए.-2 व एस.एच.ओ. तितरम ने 4 दिन में ट्रेस किया मामला
-दीपावली के दिन खेत में मिला था जितेंद्र का शव

-सी.सी.टी.वी. की फुटेज ने खोले राज




Body:कैथल,  : दीपावली के दिन तितरम मोड़ के पास एक खेत में मृत मिले जितेंद्र कुमार (31) निवासी मुज्जफरनगर (यू.पी.) की हत्या मात्र 1000 रुपए के लिए की गई थी। कैथल सी.आई.ए.-2 व तितरम एस.एच.ओ. की टीम ने हत्या आरोपी राजकुमार उर्फ सत्तू निवासी शिवपुरी (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया है। सी.आई.ए.-2 थाने में मामले का खुलाशा करते हुए डी.एस.पी. रविंद्र सांगवान ने बताया कि राजकुमार हुडा में प्रैस का काम करता था, लेकिन वह काम छोड़कर अब मजदूरी करने लगा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह शराब के नशे में रहता था। 26 अक्तूबर को राजकुमार शराब के नशे में कैथल रेलवे स्टेशन पर लेटा हुआ था, जहां उसने जितेंद्र कुमार से बीड़ी मांगी। बीड़ी पीते हुए दोनों में दोस्ती हो गई। जितेंद्र को हरसौला भट्ठे पर जाना था। जितेंद्र ने बताया था कि भट्ठे पर रहने वाली एक महिला से उसके नाजायज संबंध हैं। दोनों ने तितरम ढाबे से खाना लिया और वहीं खेत में शराब पीने के लिए कोठी के पास बैठ गए। ढाबे पर खाना लेते समय जितेंद्र की जेब में राजकुमार ने पैसे देख लिए थे और राजकुमार के मन में लालच आ गया। खेत में दोनों बैठकर शराब पी और वहीं शो गए। इसके बाद राजकुमार ने जितेंद्र के शो जाने पर पैसों के लालच में ही पत्थर उठाकर जितेंद्र के सिर पर दे मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद राजकुमार मृतक जितेंद्र की जेब से 1000 रुपए लेकर फरार हो गया था। मामले की जांच सी.आई.ए.-2 सब इंस्पैक्टर सत्यवान जांगड़ा व तितरम एस.एच.ओ. मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से करते हुए आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया।Conclusion:सी.सी.टी.वी. फुटेज से पकड़ा गया आरोपी

डी.एस.पी. रविंद्र सांगवान ने बताया कि सी.आई.ए.-2 सब इंस्पैक्टर सत्यवान जांगड़ा व तितरम एस.एच.ओ. मुकेश कुमार ने मामले की बारिकी से जांच करते हुए ढाबे पर लगे कैमरे की फुटेज चैक की। यहां फुटेज में राजकुमार खाना लेते मिला। इसके बाद पुलिस ने उसी फुटेज के माध्यम से आरोपी राजकुमार को कैथल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। जो कहीं भागने की फिराक में था। राजकुमार के परिजनों ने बताया कि राजकुमार पिछले 5 दिनों से घर से गायब था। राजकुमार नशे का आदि हो चुका था। इसके कारण वह झगड़ा करके घर से चला गया था।

बाइट- रविंद्र सांगवान, डी.एस.पी. कैथल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.