कैथल: शनिवार शाम को गांव धौंस निवासी जरनैल सिंह की गली विवाद में हुई तू-तू, मैं-मैं के बाद हत्या कर दी गई. हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से गुस्साए परिजनों ने डेड बॉडी लेकर सिविल अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया.
इसके बाद परिजनों ने मृतक की डेड बॉडी लेकर कैथल-करनाल रोड बाईपास पर जाम लगा दिया. जरनैल सिंह की मौत पर महिलाएं सड़क पर बैठकर विलाप कर रही थीं. जाम लगाए जाने के करीब 30 मिनट बाद एसपी वसीम अकरम लोगों के बीच पहुंचे और की गई कार्रवाई की जानकारी दी.
वहीं एसपी ने जाम लगा रहे लोगों को चेतावनी दी कि अगर आप आम लोगों को परेशान करेंगे तो आपके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होगी.
एसपी ने कहा कि हत्या के आरोप में करीब 15 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए की दोनों टीमें भेजी हैं. कुछ लोगों को राउंडअप भी कर लिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया.