कैथल: पूंडरी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन (Independent MLA Randhir Golan) अफसरशाही से परेशान हैं. रणधीर गोलन का आरोप है कि तहसील कार्यालय और पुलिस विभाग में फैल रहे भ्रष्टाचार की शिकायतें आ रही हैं. इन शिकायतों जब उन्होंने कार्रवाई करनी चाहिए तो अफसरों ने उनको नजरअंदाज (Randhir Golan upset with bureaucracy) कर दिया.
जिससे दुखी होकर रणधीर गोलन ने सरकार से समर्थन वापस लेकर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने की बात कही है. निर्दलीय विधायक ने कहा कि जब मेरी सुनवाई ही नहीं होती तो फिर चेयरमैनी का क्या फायदा. बता दें कि हरियाणा की गठबंधन सरकार में बीजेपी को समर्थन देने वाले 4 निर्दलीय विधायकों को बोर्ड और निगम में चेयरमैन बनाया गया. पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर सिंह गोलन को हरियाणा पर्यटन निगम का चेयरमैन नियुक्त किया गया.
बता दे कि लंबे समय से बीजेपी से जुड़े और पार्टी में जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जैसे अहम पदों पर रहे रणधीर गोलन ने साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था. निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गोलन को हलके के लोगों का भरपूर समर्थन मिला और वे बहुत अच्छे मतों से जीतकर विधानसभा में पहुंचे.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर खोलने के लिए होने वाली मीटिंग में नहीं जाएंगे किसान नेता, ये है बड़ी वजह
सरकार बनने के बाद पूंडरी से निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने फिर से बीजेपी को ये कहते हुए बिना शर्त समर्थन दिया कि वे तो बीजेपी के ही थे और बीजेपी के ही रहेंगे. हरियाणा सरकार के मंत्री बनाए जाने के दौरान गोलन का नाम भी सुर्खियों में रहा था. उस दौरान उनका नाम मंत्री पद के लिए नहीं आया था. जिसके बाद अब उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा पर्यटन निगम का चेयरमैन बनाया गया है.