ETV Bharat / state

कैथल: कलायत के गांव खरक पांडवा में बदमाशों ने व्यक्ति पर चलाई गोलियां - कैथल क्राइम न्यूज

कैथल के कस्बे कलायत के गांव खरक पांडवा में 6 बाइक सवार युवकों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. घायल व्यक्ति ने बताया कि एक प्लॉट को लेकर आरोपियों के साथ विवाद चल रहा था. पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Kaithal: miscreants opened fire on person in kharak village of kalayat
कैथल: कलायत के गांव खरक पांडवा में बदमाशों ने व्यक्ति पर चलाई गोलियां
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:31 AM IST

कैथल: प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन किसी न किसी जिले में लूट, हत्या, बलात्कार जैसी वारदात की खबरें सामने आती रही हैं. ताजा मामला कैथल जिले से सामने आया है, जहां आपसी रंजिश के चलते एक शख्स पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी.

कैथल के कस्बे कलायत के गांव खरक पांडवा में 6 बाइक सवार युवकों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि पीड़ित शख्स अपनी जान बचाने में कामयाब रहा और उसके पैर में ही गोली लगी, या फिर यूं समझिए बदमाशों ने अपना खौफ फैलाने के लिए पीड़ित के पैर में गोली मार दी.

कलायत के गांव खरक पांडवा में बदमाशों ने व्यक्ति पर चलाई गोलियां

पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उस पर गोली चलाने वाले लोग दूसरे पक्ष के हैं, जिनके साथ एक प्लॉट को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है. पीड़ित जगमाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में आरोपियों के साथ उसकी कहासुनी भी हो चुकी है और इसलिए वो उससे बदला लेने आए थे. जगमाल ने बताया कि वो 6 लोग थे, जिन्होंने उस पर गोलियां चलाईं और उसके बाद वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़े: अनिल विज को इस उम्र में कंगना से हुआ इश्क- बलराज कुंडू

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल जगमाल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित का बयान भी दर्ज कर लिया है और 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. फायरिंग करने वाले सभी आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.

कैथल: प्रदेश में बदमाशों के हौंसले बढ़ते ही जा रहे हैं. आए दिन किसी न किसी जिले में लूट, हत्या, बलात्कार जैसी वारदात की खबरें सामने आती रही हैं. ताजा मामला कैथल जिले से सामने आया है, जहां आपसी रंजिश के चलते एक शख्स पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी.

कैथल के कस्बे कलायत के गांव खरक पांडवा में 6 बाइक सवार युवकों ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. गनीमत ये रही कि पीड़ित शख्स अपनी जान बचाने में कामयाब रहा और उसके पैर में ही गोली लगी, या फिर यूं समझिए बदमाशों ने अपना खौफ फैलाने के लिए पीड़ित के पैर में गोली मार दी.

कलायत के गांव खरक पांडवा में बदमाशों ने व्यक्ति पर चलाई गोलियां

पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उस पर गोली चलाने वाले लोग दूसरे पक्ष के हैं, जिनके साथ एक प्लॉट को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है. पीड़ित जगमाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में आरोपियों के साथ उसकी कहासुनी भी हो चुकी है और इसलिए वो उससे बदला लेने आए थे. जगमाल ने बताया कि वो 6 लोग थे, जिन्होंने उस पर गोलियां चलाईं और उसके बाद वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़े: अनिल विज को इस उम्र में कंगना से हुआ इश्क- बलराज कुंडू

मौके पर मौजूद लोगों ने घायल जगमाल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस वारदात वाली जगह पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित का बयान भी दर्ज कर लिया है और 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. फायरिंग करने वाले सभी आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.