कैथल: रेलवे रोड पर स्थित एक कपड़े के शोरूम के मालिक पर कुछ युवकों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में शोरूम संचालक ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे कार सवार युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी हालांकि वो इस घटना में बाल-बला बच गए.
ये भी पढ़ें: अंबाला में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पार्षद के पति पर आरोप
वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर रेलवे रोड पर दुकानदार और आम लोगों में दहशत फैल गई. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि महेंद्रा गाड़ी में सवार हमलावर फायरिंग के बाद वहां से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: पानीपत: हथियार के बल पर लूट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सतपाल वर्मा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते आस पास लगे सीसीटीवी खंगालने के साथ-साथ वारदात में संलिप्त वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही घटना से जुड़े पहलुओं के अनुसारा कार्रवाई करते हुए पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर जानलेवा हमला करने, रंगदारी की मांग करने और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: सोनीपत: चचेरे भाई की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए युवक की हत्या
वहीं शोरूम संचालक शेखर शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उससे 15 लाख रुपए रंगदारी की मांग की गई थी. डिमांड पूरी न करने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया और दिन दिहाड़े फायरिंग की घटना को लेकर नगर में दहशत का माहौल है.