कैथल: हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा हरियाणा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अनेक कदम उठाए जा रहे हैं और अनेक दावे किए जा रहे हैं, परंतु इन दावों की सच्चाई धरातल पर आप कैथल के सामान्य अस्पताल में देख सकते हैं, जो स्वास्थ्य मंत्री के दावों पर सरेआम पलीता लगा रही हैं.
मामला 24 वर्षीय लक्ष्मी के इलाज से जुड़ा हुआ है जो पैसों के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. परंतु सुध लेने वाला कोई नहीं है. मामला स्थानीय अधिकारियों से लेकर उच्च स्तरीय अधिकारियों के संज्ञान में हैं परंतु किसी भी अधिकारी ने मदद के लिए हाथ आगे नहीं बढ़ाया.
ये भी पढ़ें- 24 साल के कैदी की हुई मौत, परिजनों ने लगाया करनाल जेल प्रशासन पर संगीन आरोप
जहां भी लक्ष्मी इलाज के लिए जाती है. वहां पर पैसों के अभाव के कारण उन्हें वापस भेज दिया जाता है. समाजसेवी लोगों ने कहा कि लक्ष्मी के इलाज का खर्चा लाखों में है. प्रशासन को लक्ष्मी के इलाज के लिए मदद करनी चाहिए और लक्ष्मी का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहिए, ताकि लक्ष्मी का इलाज हो सके. लक्ष्मी कई तरह की बीमारियों से पीड़ित हैं. वो टीबी और कैंसर जैसी बीमारी की चपेट में हैं. लेकिन उनके इलाज के लिए कोई आगे नहीं आ रहा.