ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को महंगाई के मुद्दे पर घेरा, बोले- आसमान पर सब्जियों के दाम, गरीब जाए तो कहां जाए

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 में होंगे. जिसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अभी से ही जनता के बीच जनता के मुद्दे लेकर पहुंच रहे हैं. विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे को लेकर हमलावर है. इसी कड़ी में रविवार को कैथल में कांग्रेस ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Kisan Sammelan in Kaithal
कैथल में कांग्रेस का किसान सम्मेलन
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 5:13 PM IST

बीजेपी पर बरसे रणदीप सुजेवाला

कैथल: हरियाणा के कैथल में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा और सरकार को महंगाई के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि रोजाना बढ़ रही महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी और महंगाई दोनों से परेशान हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: GST के कारण महंगाई हुई कम, उपभोक्ताओं को मिला न्याय : निर्मला सीतारमण

सुरजेवाला ने कहा कि सब्जियों के बढ़ते हुए दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. गरीब की थाली से सब्जी भी गायब हो चुकी है और दाल तो पहले से ही गायब है. दूध, पनीर पर इस सरकार ने टैक्स लगा दिया है. खाने-पीने की हर चीज महंगी हो गई है. अब जनता जाए तो कहां जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की जड़े उखाड़ कर फेंक देंगे. क्योंकि इन दोनों का डीएनए यानी की चाल चरित्र किसान विरोधी है.

रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल से कहना चाहूंगा कि देश का करोड़ों रुपया लेकर जो लोग भाग गए और बैंकों को डुबो दिया. जब सरकार उनका पैसा माफ कर सकती है, तो किसानों का ऋण माफ क्यों नहीं कर सकती. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों नहीं मिल रहा है. अगर किसान एमएसपी की मांग करता है, तो उस पर लाठियां क्यों बरसाई जाती है. खेती पर जीएसटी के माध्यम से टैक्स क्यों नहीं लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: 6 Years of GST: GST में समस्याओं का अंबार, टैक्स दरों और जटिल रिटर्न सिस्टम से जूझ रहे व्यापारी

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खेती में उपयोग होने वाली हर चीज पर टैक्स लगा दिया है. इसलिए आज देश में हरियाणा के किसान ने संकल्प लिया है कि हम एक निर्णायक संघर्ष करेंगे और इस निर्णायक संघर्ष के माध्यम से सत्ता और व्यवस्था का परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब फील्ड में नजर आएगी और आज का यह कार्यक्रम उसी कड़ी का हिस्सा है. पत्रकारिता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ खबर दिखाओ या चलाओ तो यह लोग उसके पीछे लग जाते हैं. यह एक ऐसा दमन चक्र है, जिसके खिलाफ कलम के सिपाही को भी देश के साथ खड़ा होना पड़ेगा.

बीजेपी पर बरसे रणदीप सुजेवाला

कैथल: हरियाणा के कैथल में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर निशाना साधा और सरकार को महंगाई के मुद्दे पर जमकर घेरा. उन्होंने कहा कि रोजाना बढ़ रही महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है. उन्होंने कहा कि जनता बीजेपी और महंगाई दोनों से परेशान हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: GST के कारण महंगाई हुई कम, उपभोक्ताओं को मिला न्याय : निर्मला सीतारमण

सुरजेवाला ने कहा कि सब्जियों के बढ़ते हुए दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. गरीब की थाली से सब्जी भी गायब हो चुकी है और दाल तो पहले से ही गायब है. दूध, पनीर पर इस सरकार ने टैक्स लगा दिया है. खाने-पीने की हर चीज महंगी हो गई है. अब जनता जाए तो कहां जाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार की जड़े उखाड़ कर फेंक देंगे. क्योंकि इन दोनों का डीएनए यानी की चाल चरित्र किसान विरोधी है.

रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल से कहना चाहूंगा कि देश का करोड़ों रुपया लेकर जो लोग भाग गए और बैंकों को डुबो दिया. जब सरकार उनका पैसा माफ कर सकती है, तो किसानों का ऋण माफ क्यों नहीं कर सकती. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसानों को उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य क्यों नहीं मिल रहा है. अगर किसान एमएसपी की मांग करता है, तो उस पर लाठियां क्यों बरसाई जाती है. खेती पर जीएसटी के माध्यम से टैक्स क्यों नहीं लगाया गया है.

ये भी पढ़ें: 6 Years of GST: GST में समस्याओं का अंबार, टैक्स दरों और जटिल रिटर्न सिस्टम से जूझ रहे व्यापारी

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि खेती में उपयोग होने वाली हर चीज पर टैक्स लगा दिया है. इसलिए आज देश में हरियाणा के किसान ने संकल्प लिया है कि हम एक निर्णायक संघर्ष करेंगे और इस निर्णायक संघर्ष के माध्यम से सत्ता और व्यवस्था का परिवर्तन होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब फील्ड में नजर आएगी और आज का यह कार्यक्रम उसी कड़ी का हिस्सा है. पत्रकारिता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ खबर दिखाओ या चलाओ तो यह लोग उसके पीछे लग जाते हैं. यह एक ऐसा दमन चक्र है, जिसके खिलाफ कलम के सिपाही को भी देश के साथ खड़ा होना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.