कैथल: शुक्रवार राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने राजौंद नगर पालिका का दौरा किया. राज्य मंत्री ने इस मौके पर अपने जरूरी काम के लिए दुकानों व दफ्तरों में आने वाले व्यक्तियों को जागरूक किया और उन्हें मास्क भी वितरित किए.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हम सभी मिलकर हरा सकते हैं. हम सभी को दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. राज्य सरकार द्वारा इस महामारी से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि हम सभी को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं आना चाहिए. अगर किसी जरूरी कार्य के लिए आना भी पड़े तो मास्क व मुंह पर कपड़ा ढक कर आएं.
कमलेश ढांडा ने कहा कि सरकार द्वारा जरूरतमंदों के खातों में विभिन्न योजनाओं के तहत धनराशि डाली गई है. बैंकों में ये राशि लेने के लिए भीड़ नहीं करें. सामाजिक दूरी का पालन करते हुए घर से एक व्यक्ति ही बैंक में आए.