कैथल: ट्रैफिक एसएचओ मुख्तियार सिंह की अगुवाई में कैथल ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कई मुख्य मार्गों पर घूम कर अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटे. इस दौरान पुलिस के साथ नगर परिषद के कर्मचारी भी शामिल थे.
ट्रैफिक एसएचओ मुख्तियार सिंह ने कहा कि हम एसपी के आदेश अनुसार पूरे जिले में घूम कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण किए हैं. ट्रैफिक एसएचओ ने कहा कि दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण होने की वजह से सड़क पर जाम लग जाता है. हालांकि दुकानदारों को इससे पहले कई बार समझाया भी जा चुका है, लेकिन बार-बार बोलने के बाद भी दुकानदार जब नहीं माने तो अब नगर परिषद के कर्मचारियों के सहयोग से दुकानदारों के चालान किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़िए: नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 महीने में 11.5 टन नशीला पदार्थ जब्त
ट्रैफिक एसएचओ मुख्तियार सिंह ने कहा कि हम ऐसे वाहनों के भी चालान कर रहे हैं, जो सड़क के बीच में खड़े हैं. कई गाड़ियां खुरानिया रोड पर सड़क के बीच में खड़ी की गई थी. उनके पोस्टल चलाने के लिए जाएंगे और साथ ही उन्होंने कहा कि हमने ऐसे दुकानदारों के चालान किए हैं, जो बिना मास्क के अपनी दुकान पर हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.