कैथल: साइबर अपराधी आए दिन फ्रॉड के नए-नए तरीके अपनाते हैं. यह अपराधी इतने शातिर होते हैं कि इनके जाल में फंसने पर यह आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं. साइबर अपराधी अब व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप के जरिए लोगों को ठग रहे हैं. सोशल मीडिया ऐप पर परिचित की फोटो लगा कर पैसों की डिमांड करने के कई मामले सामने आ रहे हैं.
कैथल एसपी मकसूद अहमद ने इस संबंध में बताया कि आजकल साइबर अपराधी व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के जरिए ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराधी विशेष व्यक्तियों व आमजन की फोटो को फर्जी नम्बर से रजिस्टर्ड सोशल मीडिया ऐप पर प्रोफाइल पिक्चर्स (डीपी) लगाते हैं. इसके बाद साइबर ठग परिचित व्यक्तियों, रिश्तेदारों और सहकर्मियों को मैसेज भेजते हैं और किसी तरह की विशेष इमरजेंसी बताकर पैसों की डिमांड करते हैं.
पढ़ें: कैथल में जालंधर की युवती से रेप का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी परिचित व्यक्ति का फोटो सोशल मीडिया ऐप पर देखकर यह न समझें कि यह प्रोफाइल या अन्य सोशल मीडिया अकाउंट उसी व्यक्ति का है. कई बार साइबर अपराधी द्वारा अकाउंट में यह भी लिखा जाता है कि यह स्पेशल अकाउंट मेरा है और यह मेरा प्राइवेट नम्बर है. एसपी ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए हैं. इन सुझावों पर अमल कर लोग साइबर अपराधियों से बच सकते हैं.
एसपी ने कहा कि सोशल मीडिया अकाउंट पर किसी जानकार की तस्वीर देखकर उसे रुपए नहीं भेजे. इसके चलते आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. इस तरह के मैसेज मिलने पर तुरंत मदद करने की जगह सतर्क होकर अपने जानकार को कॉल करें और इस बारे में उन्हें सुचित करें. अपरिचित नंबर से आए मैसेज का रिप्लाई करने से बचे. किसी भी अकांउट की सेटिंग में सुरक्षा संबधी प्रक्रिया को पढ़कर उसे पूर्ण रूप से लागू भी करें.
पढ़ें: रोहतक में सड़क हादसा: कार की टक्कर के बाद बाइक सवार छात्रा की मौत, छात्र गंभीर रूप से घायल
अगर आपका अकाउंट हैक हुआ है तो तुरंत ही उसे रिसेट कर दें और अन्य सोशल अकाउंट के माध्यम से अन्य साथियों परिचितों को स्टेटस व मैसेज के द्वारा अकाउंट हैक के बारे में सुचित करे. किसी भी प्रकार का ओटीपी किसी के साथ सांझा ना करे. इसके बावजूद भी अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हो जाता है तो तुरंत किसी भी देरी के 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत करें.