कैथल: जिले से शनिवार को लापता हुए स्कूल संचालक का शव यमुनानगर के टोडरपुर स्थित आवर्धन नहर के किनारे खडी कार में मिला है. स्कूल संचालक की गर्दन पर गहरे चोट के निशान है जिससे साफ जाहिर होता है कि स्कूल संचालक की हत्या की गई है.
मृतक का नाम जयपाल नैन है जो शनिवार शाम से लापता था. इस मामले को लेकर कैथल के सीवन थाने में स्कूल संचालक के लापता होने की शिकायत भी दर्ज कराई गई थी. जांच पड़ताल के बाद पुलिस को मृतक के साथी पर शक है जो उसके साथ पार्टनरशिप में स्कूल चलाया करता था.
जांच अधिकारियों का कहना है कि शव को खुर्द बुर्द करने के लिए कार को नहर में भी फेंकने का प्रयास किया गया था लेकिन कार नहर के किनारे मिटटी में धंस गई और हत्यारा कार को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: यमुनानगर: आवर्धन नहर के किनारे खड़ी स्विफ्ट कार से मिला कैथल के व्यक्ति का शव
सुबह जब लोगों ने कार को नहर किनारे धंसा हुआ देखा तो लोग कार के पास गए जिसमें उन्होंने स्कूल संचालक जयपाल को मृत पाया. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.