कैथल: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं. बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक छापा मारा है. बताया जा रहा है कि पुलिस की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर का मालिक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है.
पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि मौके से 2 लड़के और 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी स्पा सेंटर के मालिक को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: स्पा सेंटर पर सीआईए की छापेमारी, 6 लड़की और 8 युवक गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी की लॉकडाउन के दौरान भी एक स्पा सेंटर चलाया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस ने सुनियोजित तरीके से एक टीम बनाकर रेड मारी. पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते दौर में कोरोना गाइडलाइन का पालन करें. पुलिस ने बताया कि यदि कोई भी स्पा सेंटर लॉकडाउन में कोरोना नियमों को तोड़ता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हांसी पुलिस की कार्रवाई, 6 के खिलाफ केस दर्ज