कैथल: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. कैथल जिला भी पूरी तरह से लॉकडाउन है. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को कोरोना के खतरे और इसके बचाव के उपायों के बारे में जागरुक किया जा रहा है. इसके साथ ही जो लोग सड़क पर घूम रहे हैं पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आ रही है.
सड़क पर घूमने पर हो रही कार्रवाई
कैथल पुलिस सुबह से सड़कों पर तैनात है और आने-जाने वाले लोगों को समझाया जा रहा है लेकिन पुलिस के समझाने के बावजूद भी कुछ युवा ऐसे हैं जो लगातार सड़कों पर घूम रहे हैं. जो बार-बार जानबूझकर सड़कों पर आवारागर्दी के लिए निकलते हैं लेकिन पुलिस ने कई बार समझाने के बाद उनको कान पकड़कर दंड बैठक करा रही है. पुलिस उन लोगों के हाथ में पर्ची देकर फोटो भी क्लिक रही हो सड़क पर आवारागर्दी करते फिर रहे हैं. इस तख्ती पर लिखा है 'मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं घर पर नहीं बैठूंगा.
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 536 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. वहीं देशभर में 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है.
ये भी पढ़ेंः- चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस दिखी सख्त