कैथल: कैथल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के दिशा निर्देश पर साइबर सेल पुलिस ने 15 मोबाइल फोनों को ट्रेसआउट कर उनके मालिकों को सौंपा है. सौंपे गए मोबाइल फोनों की कीमत करीब 2 लाख रुपये आंकी जा रही है.
बरामद किए गए फोन के मालिकों में कॉलेज विधार्थी, दुकानदार, अध्यापक और मजदूरी करने वाले लोग शामिल थे. अपने गुम हो चुके मोबाइल फोन के मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों को जब पुलिस ने फोन लौटाए तो उनके चेहरे की खुशी देखने लायक थी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सत्यवान की अगुवाई में साईबर सेल कैथल पुलिस की ओर से जांच के दौरान हरियाणा के अलग-अलग स्थानों से उन व्यक्यिों को ट्रेस किया गया, जो लावारिस फोन मिलने के बाद उन्हें इस्मेताल कर रहे थे. पुलिस ने सभी मोबाइलों को ना सिर्फ जब्त किया बल्कि उनके सही मालिकों को भी सौंपा,.
ये भी पढ़िए: कैथल: एक किलो डोडापोस्त के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
एसपी शशांक कुमार सावन ने कहा कि किसी व्यक्ति के फोन गुम होने की शिकायत मिलने पर पुलिस द्वारा गुमशुदा फोन को खोजने की हर संभव कोशिश की जाती है. एसपी ने कहा की फोन के साथ हर व्यक्ति की अपनी यादें जुड़ी होती हैं. गुम हुआ फोन मिलने पर व्यक्ति को खुशी मिलती है.