ETV Bharat / state

कैथल: नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

कैथल पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके कब्जे से नशीली टेबलेट मिली हैं.

kaithal police arrested two drug  Smugglers
kaithal police arrested two drug Smugglers
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 10:46 PM IST

कैथल: पुलिस ने नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों की गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 79 डिब्बों से प्रतिबंधित ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100 तथा अल्प्राजोलम नामक 43,490 नशीली टेबलेट तथा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. दोनों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पहला मामला

पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई मे टीम गश्त पर थी. गुप्त जानकारी के बाद पुलिस द्वारा ढ़ांड रोड़ पर सिल्वर ऑक स्कूल कैथल के पास नाकाबंदी करके दुपहिया वाहनों की जांच शुरू की गई.

कुछ समय बाद ढ़ांड साइड से एक बाइक नंबर एचआर 06एटी-7209 पर हेलमेट पहने हुए आए एक संदिग्ध युवक द्वारा जब पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास किया गया, तो सतर्क पुलिस द्वारा उसे मौके पर काबू कर लिया गया. जिसकी पहचान नरेश कुमार निवासी गोयला खेड़ा जिला पानीपत के रूप में हुई, जिसकी बाइक के पीछे दो बैग बंधे हुए थे.

जांच के दौरान एक बैग में 18 डिब्बों से 10,800 अल्प्राजोलम 0.5 एमजी तथा दूसरे बैग में 34 डिब्बों से 17000 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100 एमजी सहित कुल 27,800 टेबलेट बरामद हुई.

दूसरा मामला

इसी प्रकार के एक अन्य मामले गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने पर पीर वाली सड़क पबनावा के पास नाकाबंदी की गई. जहां पर पुलिस द्वारा एक बाइक पर आ रहे संदिग्ध प्रवीन कुमार उर्फ बीना निवासी पबनावा को काबू कर लिया गया. जब नियमानुसार कार्रवाई तहत संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पिठु बैग में रखे 23 डिब्बों से 13,740 प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम 0.5 एमजी तथा 4 डिब्बों से 1950 प्रतिबंधित नशीली ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100 एमजी सहित कुल 15690 टेबलेट बरामद हुई. दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गया.

ये भी पढ़ें- क्या सीवरेज के गंदे पानी से फैलता है कोरोना ? जानिए डॉक्टर्स की राय

कैथल: पुलिस ने नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले दो अलग-अलग मामलों में दो नशा तस्करों की गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 79 डिब्बों से प्रतिबंधित ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100 तथा अल्प्राजोलम नामक 43,490 नशीली टेबलेट तथा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल बरामद कर ली है. दोनों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पहला मामला

पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार की अगुवाई मे टीम गश्त पर थी. गुप्त जानकारी के बाद पुलिस द्वारा ढ़ांड रोड़ पर सिल्वर ऑक स्कूल कैथल के पास नाकाबंदी करके दुपहिया वाहनों की जांच शुरू की गई.

कुछ समय बाद ढ़ांड साइड से एक बाइक नंबर एचआर 06एटी-7209 पर हेलमेट पहने हुए आए एक संदिग्ध युवक द्वारा जब पुलिस को देखकर वापस भागने का प्रयास किया गया, तो सतर्क पुलिस द्वारा उसे मौके पर काबू कर लिया गया. जिसकी पहचान नरेश कुमार निवासी गोयला खेड़ा जिला पानीपत के रूप में हुई, जिसकी बाइक के पीछे दो बैग बंधे हुए थे.

जांच के दौरान एक बैग में 18 डिब्बों से 10,800 अल्प्राजोलम 0.5 एमजी तथा दूसरे बैग में 34 डिब्बों से 17000 ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100 एमजी सहित कुल 27,800 टेबलेट बरामद हुई.

दूसरा मामला

इसी प्रकार के एक अन्य मामले गश्त दौरान एक गुप्त सूचना मिलने पर पीर वाली सड़क पबनावा के पास नाकाबंदी की गई. जहां पर पुलिस द्वारा एक बाइक पर आ रहे संदिग्ध प्रवीन कुमार उर्फ बीना निवासी पबनावा को काबू कर लिया गया. जब नियमानुसार कार्रवाई तहत संदिग्ध की तलाशी ली गई तो उसके पिठु बैग में रखे 23 डिब्बों से 13,740 प्रतिबंधित नशीली अल्प्राजोलम 0.5 एमजी तथा 4 डिब्बों से 1950 प्रतिबंधित नशीली ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड-100 एमजी सहित कुल 15690 टेबलेट बरामद हुई. दोनों मामलों में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गया.

ये भी पढ़ें- क्या सीवरेज के गंदे पानी से फैलता है कोरोना ? जानिए डॉक्टर्स की राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.