कैथल: पिस्तौल की बल पर किसान से लोन के 6 साल रुपये लूटने के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कैथल पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद की है. पकड़े गए तीनों आरोपियों की उम्र 25 से 30 के बीच है.
बता दें कि 5 अप्रैल को दोपहर राजौंद के एचडीएफसी बैंक से पैसे लेकर घर लौट रहे किसान से पिस्तौल की बल पर 6 लाख की लूट हुई थी. इसी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है.
उधार चुकाने के लिए बन गए लूटेरे
मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि सुनील नाम के आरोपी को उधार के पैसे लौटाने थे, जिसे लिए उसने लूट की वारदात को दोस्तों के साथ अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच का जिम्मा सीआईए वन को सौंपा गया था. पकड़े गए तीन आरोपियों की पहचान बावल निवासी संदीप उर्फ काला, बम्भेवा निवासी सुरेश उर्फ नीटू और मनदीप के तौर पर हुई है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: समोसे पर नहीं दिया डिस्काउंट तो गैंगस्टर के भाई ने मांगी 50 लाख की रंगदारी, पहुंचा सलाखों के पीछे
डीएसपी सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही पकड़े गए आरोपियों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि दूसरी वारदातों का भी खुलासा किया जा सके.