कैथल: जिला कैथल में नशा तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है. जिला पुलिस ने नशीले टैबलेट्स की तस्करी करते हुए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान खुलासा किया है. पुलिस ने रिमांड पर चल रहे आरोपियों से 1190 प्रतिबंधित दवाइयां समेत 3880 नशीले टैबलेट बरामद किया है. वहीं बाद में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने कुल 6000 नशीले टैबलेट बरामद किया.
इस बारे में गुलहा डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि टीम की तरफ से पुलिस रिमांड पर लिए गये आरोपी हरिकेश निवासी हंसुमाजरा से की गई. पूछताछ के दौरान गांव खरकां में दबिश देकर नशीली टैबलेट बेचने के धंधे में लिप्त आरोपी सुनील निवासी गुहला को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके कब्जे से जांच के दौरान 100 नशीली ट्रामाडोल टैबलेट बरामद किया है.
वहीं गुहला पुलिस की तरफ से आरोपी बलकार सिंह निवासी खरौदी को उसके गांव से काबु कर लिया गया, जिसके कब्जे से 860 नशीली ट्रामाडोल-100 टैबलेट और नशीली गोलियां बेचकर प्राप्त की. वहीं 2 हजार रुपये नकदी जब्त कर ली गई. फिलहाल पुलिस ने सभी चारों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गये.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सुपर-100 के छात्रों ने JEE एडवांस परीक्षा में फिर मारी बाजी, जानिए क्या है ये योजना?