ETV Bharat / state

कैथल में बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार, स्कूटी लेकर निकलते थे बाइक चोरी करने

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:06 PM IST

कैथल पुलिस को बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सात लोगों को 20 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा है. इस मामले में अभी तीन लोगों की गिरफ्तारी बाकी है.

Bike thief gang arrested Kaithal
Bike thief gang arrested Kaithal

कैथल: सीआईए-टू पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कुलवंत सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि कैथल में मोटरसाइकिल का चोरी होना पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था. लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें आ रही थी. कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने इसका संज्ञान लिया और सीआईए टू इंचार्ज सोमवीर सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: नशीला पदार्थ सुंघाकर शख्स के 1.80 लाख रुपये की लूट

पुलिस ने अपना जाल बिछाया और अपने गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया. गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को पकड़ा गया जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल थी. जांच जब आगे बढ़ी तो एक कबाड़ी को पकड़ा गया जिसके पास नौ चोरी की मोटरसाइकिल थी जिसमें कुछ खराब थी.

कबाड़ी ने बताया कि नवजोत और उसके पिता ये मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और कम दामों पर बेच देते हैं. उसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो नवजोत को मौके से पकड़ा और जहां भी वे मोटरसाइकिल बेचते थे या सप्लाई करते थे या जो लोग इसे खरीदते थे, उन सबको पकड़ लिया गया. अब तक कुल मिलाकर 20 मोटरसाइकिल रिकवर हो चुकी हैं. इस मामले में अभी तीन लोग फरार हैं जिसमें नवजोत के पिता भी शामिल हैं.

ये भी पढें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में लग सकता है वीकली लॉकडाउन, गृह मंत्री से मुख्य सचिव ने की सिफारिश

सीआईए-टू इंचार्ज सोमवीर सिंह ने बताया कि नवजोत सिंह और उसके पिता एक्टिवा लेकर शहर में आते और उनके पास कुछ चाबियां थीं जो अक्सर मोटरसाइकिलों में लग जाती थी. इस तरह नवजोत मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाता और उसके पिता अपनी एक्टिवा वापस ले जाते थे. इस तरह वे लोग चोरी करते थे और कबाड़ी को व अन्य ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे. इस मामले में अभी तीन लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. सात लोगों को 20 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया है.

कैथल: सीआईए-टू पुलिस ने शुक्रवार को बाइक चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी कुलवंत सिंह ने एक प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि कैथल में मोटरसाइकिल का चोरी होना पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था. लगातार मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतें आ रही थी. कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने इसका संज्ञान लिया और सीआईए टू इंचार्ज सोमवीर सिंह को इसकी जिम्मेदारी सौंपी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: नशीला पदार्थ सुंघाकर शख्स के 1.80 लाख रुपये की लूट

पुलिस ने अपना जाल बिछाया और अपने गुप्त सूचना तंत्र को सक्रिय किया. गुप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को पकड़ा गया जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल थी. जांच जब आगे बढ़ी तो एक कबाड़ी को पकड़ा गया जिसके पास नौ चोरी की मोटरसाइकिल थी जिसमें कुछ खराब थी.

कबाड़ी ने बताया कि नवजोत और उसके पिता ये मोटरसाइकिल चोरी करते हैं और कम दामों पर बेच देते हैं. उसके बाद पुलिस ने दबिश दी तो नवजोत को मौके से पकड़ा और जहां भी वे मोटरसाइकिल बेचते थे या सप्लाई करते थे या जो लोग इसे खरीदते थे, उन सबको पकड़ लिया गया. अब तक कुल मिलाकर 20 मोटरसाइकिल रिकवर हो चुकी हैं. इस मामले में अभी तीन लोग फरार हैं जिसमें नवजोत के पिता भी शामिल हैं.

ये भी पढें- गुरुग्राम और फरीदाबाद में लग सकता है वीकली लॉकडाउन, गृह मंत्री से मुख्य सचिव ने की सिफारिश

सीआईए-टू इंचार्ज सोमवीर सिंह ने बताया कि नवजोत सिंह और उसके पिता एक्टिवा लेकर शहर में आते और उनके पास कुछ चाबियां थीं जो अक्सर मोटरसाइकिलों में लग जाती थी. इस तरह नवजोत मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाता और उसके पिता अपनी एक्टिवा वापस ले जाते थे. इस तरह वे लोग चोरी करते थे और कबाड़ी को व अन्य ग्राहकों को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे. इस मामले में अभी तीन लोगों की गिरफ्तारी बाकी है. सात लोगों को 20 मोटरसाइकिल के साथ पकड़ लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.