ETV Bharat / state

रणदीप सिंह सुरजेवाला का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा - चुनावी राज्यों के साथ पूरे देश में गैस सिलेंडर 400 का कर दे बीजेपी, कौन रोक रहा है ? - कानून खत्म जुमला हजम

Kaithal News : कैथल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है. सुरजेवाला ने कहा है कि जो बीजेपी चुनावी राज्यों में 400 रुपए का सिलेंडर देने का वादा कर रही है, वो पूरे देश में 400 रुपए में सिलेंडर क्यों नहीं दे रही है.

Kaithal News Randeep surjewala Attacks Bjp Government 400 Rupees Cylinder Bjp jjp Liquor Death 75 percent reservation Row
पूरे देश में गैस सिलेंडर 400 का कर दें बीजेपी, कौन रोक रहा है ?
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 20, 2023, 10:46 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 10:57 PM IST

कैथल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजस्थान में सस्ते में सिलेंडर देने समेत शराब से हुई मौतों पर उन्होंने राज्य सरकार से तीखे सवाल पूछे.

सुरजेवाला का दावा : रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी जीत की ओर अग्रसर है. तमाम सर्वे भी यही बता रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को पूरा यकीन है कि वहां जीत कांग्रेस को ही मिलेगी.

पूरे देश में 400 रुपए में सिलेंडर क्यों नहीं ? : राजस्थान में 400 रुपए में सिलेंडर देने के बीजेपी के वादे पर बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी लोगों को बेवकूफ बना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में 2014 में 400 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता था. आज बीजेपी राज में साढ़े 1100 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है. बीजेपी को पूरे देश में गैस सिलेंडर 400 रुपए में देना चाहिए. उन्हें कौन रोक रहा है. जहां बीजेपी सत्ता में है, वहां साढ़े 1100 रुपए में पब्लिक को सिलेंडर मिल रहा है, जबकि जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है, वहां 400-450 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा किया जा रहा है. ये बेवकूफ बनाना नहीं तो और क्या है.

कानून खत्म,जुमला हजम : हरियाणा में स्थानीय युवाओं को नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण रद्द करने के कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये बस एक जुमला था. जुमले को कोर्ट ने खारिज कर दिया और किसी भी स्थानीय युवा को अभी तक नौकरी नहीं मिली. इन्होंने सरकार का करोड़ों रुपए बर्बाद किया और लोगों को बेवकूफ बनाया. अब कानून खत्म और जुमला हजम. यही बीजेपी-जेजेपी का असली चरित्र है.

शराब माफिया से सरकार की मिलीभगत : हरियाणा में शराब से हुई मौतों पर बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना काल से ही शराब माफिया और बीजेपी-जजपा सरकार की मिलीभगत चल रही है. कोरोना काल में अवैध रूप से चल रहे शराब के धंधे को उजागर किया गया था. आज 3 साल बाद भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. शराब माफिया अवैध शराब बना रहा है और एक्साइज़ की चोरी कर रहा है. ये सबकुछ बीजेपी-जजपा के संरक्षण में चल रहा है. जिन लोगों की मौत हुई उनके आंसू कौन पोंछेगा. क्या खट्टर सरकार बताएगी कि उनकी मौत का कौन जिम्मेदार है. सुरजेवाला ने कहा कि एक-दो लोगों को पकड़कर असली मछलियों को बचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : परिवारवाद को लेकर हुड्डा परिवार पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, कहा- 'राजकुमार' को आज डोर टू डोर जाने के लिए किया मजबूर

कैथल : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. राजस्थान में सस्ते में सिलेंडर देने समेत शराब से हुई मौतों पर उन्होंने राज्य सरकार से तीखे सवाल पूछे.

सुरजेवाला का दावा : रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि राजस्थान और तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी जीत की ओर अग्रसर है. तमाम सर्वे भी यही बता रहे हैं और इसलिए कांग्रेस को पूरा यकीन है कि वहां जीत कांग्रेस को ही मिलेगी.

पूरे देश में 400 रुपए में सिलेंडर क्यों नहीं ? : राजस्थान में 400 रुपए में सिलेंडर देने के बीजेपी के वादे पर बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी लोगों को बेवकूफ बना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में 2014 में 400 रुपए में गैस सिलेंडर मिलता था. आज बीजेपी राज में साढ़े 1100 रुपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है. बीजेपी को पूरे देश में गैस सिलेंडर 400 रुपए में देना चाहिए. उन्हें कौन रोक रहा है. जहां बीजेपी सत्ता में है, वहां साढ़े 1100 रुपए में पब्लिक को सिलेंडर मिल रहा है, जबकि जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है, वहां 400-450 रुपए में गैस सिलेंडर का वादा किया जा रहा है. ये बेवकूफ बनाना नहीं तो और क्या है.

कानून खत्म,जुमला हजम : हरियाणा में स्थानीय युवाओं को नौकरी में 75 फीसदी आरक्षण रद्द करने के कोर्ट के फैसले पर बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ये बस एक जुमला था. जुमले को कोर्ट ने खारिज कर दिया और किसी भी स्थानीय युवा को अभी तक नौकरी नहीं मिली. इन्होंने सरकार का करोड़ों रुपए बर्बाद किया और लोगों को बेवकूफ बनाया. अब कानून खत्म और जुमला हजम. यही बीजेपी-जेजेपी का असली चरित्र है.

शराब माफिया से सरकार की मिलीभगत : हरियाणा में शराब से हुई मौतों पर बोलते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना काल से ही शराब माफिया और बीजेपी-जजपा सरकार की मिलीभगत चल रही है. कोरोना काल में अवैध रूप से चल रहे शराब के धंधे को उजागर किया गया था. आज 3 साल बाद भी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. शराब माफिया अवैध शराब बना रहा है और एक्साइज़ की चोरी कर रहा है. ये सबकुछ बीजेपी-जजपा के संरक्षण में चल रहा है. जिन लोगों की मौत हुई उनके आंसू कौन पोंछेगा. क्या खट्टर सरकार बताएगी कि उनकी मौत का कौन जिम्मेदार है. सुरजेवाला ने कहा कि एक-दो लोगों को पकड़कर असली मछलियों को बचाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : परिवारवाद को लेकर हुड्डा परिवार पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, कहा- 'राजकुमार' को आज डोर टू डोर जाने के लिए किया मजबूर

Last Updated : Nov 20, 2023, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.